Header Ads

ad728
  • Breaking News

    जलभराव का कारण बनी बंद नालियों को जेसीबी से खुलवाया

     

    जलभराव का कारण बनी बंद नालियों को जेसीबी से खुलवाया

    सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: नगर निगम ने सोमवार को दिल्ली रोड एवं दयाल कालोनी सहित अनेक निचले क्षेत्रों में मूसलाधार वर्षा से भर गए पानी को निगम के टेंकरों और मशीनों की मदद से निकाला और लोगों को राहत पहुंचाई। दयाल कालोनी में नालियों पर अतिक्रमण होने के कारण वहां जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई थी। निगम द्वारा जेसीबी से नालियों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।

    सोमवार को सुबह छह बजे से दोपहर लगभग दो बजे तक हुई मूसलाधार बारिश से विभिन्न कारणों से शहर के अनेक निचले क्षेत्रों में जलभराव हो गया था। अधिकांश क्षेत्रों में शहर के लोगों द्वारा नालों में कूड़ा—कचरा और नाले नालियों पर अतिक्रमण जलभराव का कारण रहा। दयाल कालोनी में भी कुछ लोगों द्वारा नाली पर अतिक्रमण कर उन्हें बंद करा दिया गया था और सड़क को भी ऊंचा उठा दिया गया था, जिसके कारण अनेक लोगों के घरों में पानी जमा हो गया।

     क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि दिग्विजय चौहान ने इसकी सूचना नगर निगम को दी। जिस पर नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बीएस नेगी के नेतृत्व में निगम की एक टीम जेसीबी, तीन टेंकरों और मशीनों सहित दयाल कालोनी भेजी गई। नगर मजिस्ट्रेट सुरेश सोनी भी दयाल कालोनी पहुंचे। इस बीच निगम द्वारा मशीनों से कालोनी में इकट्ठा हुआ पानी बाहर निकाला गया, जिससे लोगों को राहत मिली।

    निगम अधिकारियों को बताया गया कि जलभराव का कारण कुछ लोगों द्वारा नालियों पर अतिक्रमण कर उन्हें बंद कर देना है। इस पर जेसीबी की मदद से नालियों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। कार्रवाई के दौरान पार्षद प्रतिनिधि दिग्विजय चौहान, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बीएस नेगी, नरेश चंद, हेमराज गांधी, प्रदीप के अलावा सफाई नायक सोमपाल आदि भी मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त दिल्ली रोड पर भी आवासीय क्षेत्रों में जलभराव की शिकायत मिलने पर निगम द्वारा मशीनों से पानी निकलवाया गया।

    रिपोर्ट-अवनीश

    News 10 भारत

    1 टिप्पणी:

    1. मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं। कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है।

      जवाब देंहटाएं

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728