सबका साथ सबका विकास की भावना से करूँगा गांव की सेवा- सौरभ कुमार
सबका साथ सबका विकास की भावना से करूँगा गांव की सेवा- सौरभ कुमार
सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: दुनिया भर मे अपनी छाप छोड़ रहे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबका साथ सबका विकास की भावना से युवा सौरभ कुमार काफी प्रभावित हैं। उनका कहना है कि इसी भावना के साथ उनका मकसद समाज की सेवा करना है।
सरसावा के निकटवर्ती गांव सौराना निवासी युवा सौरभ कुमार का सपना समाजसेवा करना है। सौरभ कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबका साथ सबका विकास की धारणा से प्रेरित हैं। वह देश के विकास में अपना योगदान करना चाहते है और समाज की सेवा करना चाहते हैं।
उनका मानना है कि उन्हें इसकी शुरुआत अपने गांव से ही करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि वह अपने स्तर से गांव के लोगों की मदद करने में प्रयासरत रहते है। उनका सपना भविष्य में प्रधान बनकर गांव का विकास और सेवा करना है। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने अभी से तैयारी शुरु कर दी है।
उन्होंने बताया कि गांव के सम्पूर्ण विकास के लिए राशनकार्ड, बृद्धा पेंशन, गांव में साफ-सफाई, बिजली आदि जैसी मूलभूत जरूरतो को पूरा करना उनकी प्रार्थमिकता रहेगी। उनका कहना है कि अगर गाँववासी उन्हें मौका दें तो वह उनकी उम्मीदों पर जरूर खरा उतरेंगे और सबका साथ सबका विकास की भावना के साथ सबको साथ लेकर जात-पात और धर्म से ऊपर उठकर काम करेंगे।
रिपोर्ट-अवनीश
News 10 भारत

कोई टिप्पणी नहीं