दिवंगत पत्रकार आशीष धीमान की पुण्यतिथि पर दी श्रधांजलि
दिवंगत पत्रकार आशीष धीमान की पुण्यतिथि पर दी श्रधांजलि
सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: युवा पत्रकार स्वर्गीय आशीष कुमार की पहली पुण्यतिथि पर उनकी याद मे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की ओर से एसोसिएशन के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा की ओर से एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धाजलि सभा मे उपस्थित पत्रकारों ने स्वर्गीय आशीष के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके चिञ पर पुष्प अर्पित किये तथा दो मिनट का मौन भी रखा और उनके द्वारा किये गये अच्छे कार्यो को याद किया गया। बताते चले कि युवा पत्रकार आशीष व उनके अनुज आशुतोष की एक वर्ष पूर्व कुछ अराजक तत्वों द्वारा घर पर ही गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। इसी के द्दृष्टिगत स्वर्गीय यु्वा पत्रकार आशीष कुमार की पहली पुण्यतिथि पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा की अगुवाई में एक शोक सभा का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर उपस्थिति पत्रकारों ने आशीष के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और इस दुख को उनके परिजनो को सहन करने की क्षमता प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान संगठन के पदाधिकारी अनीश सिद्दीकी, दिनेश शारदा, कमल कश्यप, नवाजिश खान, वेद प्रकाश पाण्डेय, मनोज कुमार, अवनीश कुमार,आरिफ मिर्जा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अवनीश
News 10 भारत


कोई टिप्पणी नहीं