Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की जयंती मनाई

      गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की जयंती मनाई

    सहारनपुर/उत्तर प्रदेश- दिल्ली रोड बलिया खेडी ब्लॉक के सामने गुर्जर भवन सहारनपुर में अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा द्वारा अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस और गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की जयंती सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाई गयी।

    जयंती के विषय में जानकारी देते हुए महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल गुर्जर ने बताया कि सम्राट मिहिर भोज गुर्जर प्रतिहार वंश के सबसे प्रतापी राजा थे।उनके पिता का नाम रामभद्र था और माता का नाम अप्पा देवी था।उन्होंने अपने शासनकाल के दौरान अनेक मंदिरों का निर्माण कराया जो आज भी मौजूद हैं।उनका शासनकाल 836 ईसवी से 885 तक रहा।

    49 वर्षों तक उन्होंने शासन किया।उन्होंने विदेशी आक्रांताओ को देश की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया।उन्होंने अफगानिस्तान से लेकर वर्तमान बंगाल तक अपना शासन किया था। उनकी 36 लाख सैनिको की सेना थी जिसमें सभी वर्गों के लोग शामिल थे। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में बटेश्वर स्थित एक बहुत बड़ी मंदिर श्रृंखला है जिसका निर्माण गुर्जर प्रतिहार वंश के राजाओं द्वारा कराया गया था जो आज भी मौजूद है और उनमें से काफी मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया जा चुका है और काफी मंदिरों का अभी भी बाकी है जिसको लेकर भारत सरकार ने फंड भी रिलीज कर दिया है जो जल्द ही बनकर तैयार हो जाएंगे।

    गुर्जर भवन के अध्यक्ष चौधरी ओमपाल सिंह ने समाज से अपील करते हुए कहा कि इस जयंती पर लोग समाज में जो भी कुरीतियां है उन को जड़ से समाप्त करने का संकल्प लें और शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने का प्रण लें।जब तक समाज शिक्षित नहीं होगा तब तक समाज का उत्थान नहीं हो सकता।

     महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री नीरज चौधरी ने कहा कि प्रतिवर्ष सम्राट मिहिर भोज जयंती पर बड़े आयोजन होते रहे हैं लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण सभी आयोजन स्थगित कर दिए गए हैं और लोग अपने घरों में अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस और गुर्जर सम्राट मिहिर भोज जयंती हलवा पूरी बनाकर मना रहे हैं ताकि भीड़भाड़ ना हो और शासन की गाइडलाइन का पालन हो सके।

    इस दौरान सम्राट मिहिर भोज की फोटो पर पुष्प माला अर्पित करके जयंती मनाई गई।गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की जयंती को गुर्जर समाज अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस के रूप में मनाता आ रहा है।अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा अपने महापुरुषों को सम्मान देने का कार्य कर रही है जिससे आने वाली पीढ़ी को पता चल सके कि महापुरुषों ने क्या-क्या कार्य किए हैं।उन्होंने समाज के लिए क्या योगदान दिया इस बात का पता चल सके।महासभा का उद्देश्य इतिहास को सबके सामने लाना और उसके बारे में लोगों को विस्तार से बताना है और समाज में जो भी कुरीतियां है उन को जड़ से समाप्त करना है।महासभा इसके लिए समय-समय पर सेमिनार आयोजित करती है।महासभा के अध्यक्ष ने युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की।

    इस दौरान महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री अक्षय गुर्जर-कानूनी सलाहकार विपिन खटाना-प्रदेश सचिव सन्नी जंधेड़ा-प्रदेश सचिव अंकुर गुर्जर-जिला अध्यक्ष योगेश सालियर-महानगर अध्यक्ष अंकुर राठौर-जिला महासचिव नीरज खतौली-तहसील नकुड अध्यक्ष सक्षम गुर्जर-ब्लॉक अध्यक्ष आशीष गुर्जर- उदय गुर्जर-प्रताप सिंह सहित काफी लोग मौजूद रहे।

    रिपोर्ट-अवनीश

    News 10 भारत

    कोई टिप्पणी नहीं

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728