Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पांवधोई व ढमोला नदी किनारों का हटाया जायेगा अतिक्रमण

    रिपोर्ट-अवनीश

    News 10 भारत

    पांवधोई व ढमोला नदी किनारों का हटाया जायेगा अतिक्रमण

    सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: मंडलायुक्त व स्मार्ट सिटी बोर्ड के चेयरमैन संजय कुमार ने नगर निगम अधिकारियों को पांवधोई व ढमोला नदी के किनारों का अतिक्रमण हटाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें बिल्कुल देरी न करें। उन्होंने कहा कि मुख्य अभियंता निर्माण, अतिक्रमण प्रभारी व प्रवर्तन दल प्रभारी परस्पर समन्वय बनाकर दोनों नदियों के किनारों पर किये गए अतिक्रमण को ध्वस्त करें, ताकि नदियों के सौंदर्यकरण आदि का कार्य व्यवस्थित ढंग जल्दी शुरु किया जा सके। 

    सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता विकास त्यागी ने बताया कि पांवधोई व ढमोला नदी के टेंडर अपलोड कर दिए गए हैं।उन्होंने उ.प्र. सेतु निगम के अधिकारियों को भी दाल मंडी पुल, चतरा पुल व सब्जी मंडी पुलों के चैड़ीकरण व निर्माण के संबंध में शीघ्रातिशीघ्र एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए।

    स्मार्ट सिटी बोर्ड की सर्किट हाउस में हुयी बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडलायुक्त व स्मार्ट सिटी बोर्ड अध्यक्ष संजय कुमार ने रायवाला, जुबली पार्क व अंबाला रोड पर बनने वाले मल्टीपल शापिंग काम्पलेक्स व कार पार्किंग केे संबंध में विस्तार से जानकारी ली। बैठक में जुबली पार्क मंे मल्टीपल कार पार्किंग का एक डेमो भी प्रस्तुत किया गया। बोर्ड अध्यक्ष ने स्मार्ट सिटी के सीईओ/नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह को निर्देश दिए कि वे पीएमसी व एसपी ट्रैफिक के साथ इस प्रोजेक्ट का अध्ययन करें उसके बाद ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा। 

    रायवाला में मल्टीपल कार पार्किंग के लिए उन्होंने एसडीए के अधिशासी अभियंता को भूउपयोग की जांच के आदेश दिए। अंबाला रोड के मल्टीपल शापिंग काम्पलेक्स के संबंध में बोर्ड अध्यक्ष को बताया गया कि पीपीपी मोड पर बनने वाले इस प्रोजेक्ट में लीज की समयावधि कम होने के कारण बिडर भागेदारी नही कर रहे हैं। इस पर बोर्ड अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि लीज की अवधि बढ़ाई नहीं जा सकती, अतः इसे रिवाईज करते हुए चरणबद्ध ढंग से बनाने का प्रोजक्ट तैयार किया जाए। खत्ताखेड़ी में कमर्शियल काॅम्पलेक्स निर्माण के संबंध में भी उन्होंने जानकारी ली।

    दीवानी व कलक्ट्रेट कोर्ट के निकट भी एक मल्टीपल कार पार्किंग की आवश्यकता महसूस करते हुए सुझाव मांगे गए। इस पर सीईओ ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि गत दिनों मेयर संजीव वालिया व उनकी जिला जज साहब से वार्ता हुयी थी। जिला जज साहब के मुताबिक  मुख्य न्यायाधीश इलाहाबाद ने दीवानी कचहरी परिसर में इसके निर्माण की स्वीकृति दे दी है। इसके लिए एक कमेटी गठित कर उसका सर्वे व कुछ अन्य आवश्यक कार्यवाही के बाद उस दिशा में काम शुरु कर दिया जायेगा। उन्होंने पीएमसी के पीपीपी एक्सपर्ट को शहर में    ई- रिक्शा चार्जिंग केंद्र तथा वाटर एटीएम के प्रोजेक्ट को तुरंत अमली जामा पहनाने के निर्देश दिए।

    बोर्ड अध्यक्ष संजय कुमार ने अंबेडकर स्टेडियम के सौंदर्य करण व सुविधाओं संबंधी प्रोजेक्ट के संबंध में कहा कि यह युवाओं और खिलाड़ियों से संबंध प्रोजेक्ट है, इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाएं। उन्होंने बताया कि वहां डोरमेट्री, टाॅयलेट ब्लाॅक, इंडोर व गेट आदि का निर्माण गुणवत्तायुक्त किया जाएं। इसके लिए उन्होंने सीईओ ज्ञानेन्द्र सिंह, स्टेडियम के आरएसओ पीएमसी के संजय वर्मा व स्मार्ट सिटी सलाहकार मोहित मिश्रा को शामिल करते हुए एक कमेटी गठन के भी निर्देश दिए। बोर्ड अध्यक्ष ने शहर में बाहर से आने वाले सभी प्रमुख मार्गो की एंट्री पर खूबसूरत गेट बनवाने के लिए पीएमसी को उसका डिजाईन जल्दी से जल्दी उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि सहारनपुर वुड कार्विंग सिटी है, बेहतर होगा इन गेट का डिजाईन इसी थीम पर आधारित हो। 

    मंडलायुक्त ने कलक्ट्रेट से लेकर पुलिस लाईन व दिल्ली रोड वाले वीआईपी मार्ग पर वर्टिकल गार्डनिंग कराने के अलावा सोलिड वेस्ट, स्मार्ट पोल, घंटाघर के निकट बनने वाली माॅडर्न रोड,प्रभुजी की रसोई, ई लाईब्रेरी व कंपनी बाग के सौंदर्यकरण के लिए बनने वाले प्रोजेक्ट की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। बैठक में उक्त अधिकारियों के अलावा स्मार्ट सिटी के एसीईओ बी के सिंह, डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल, एसएसपी एस चिनप्पा, निदेशक स्मार्ट सिटी सुशील पुंडीर, लेखाधिकारी राजीव कुशवाह मुख्य अभियंता विद्युत जी सी झा सहित अनेक विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


    कोई टिप्पणी नहीं

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728