Header Ads

ad728
  • Breaking News

    महाड़ी पर नगर निगम ने चलाया विशेष सफाई अभियान


    रिपोर्ट-अवनीश

    News 10 भारत

    महाड़ी पर नगर निगम ने चलाया विशेष सफाई अभियान

    सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: सहारनपुर के ऐतिहासिक मेला गुघाल के महाड़ी स्थल पर नगर निगम द्वारा परंपरागत रुप से मंगलवार व बुधवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया और सैनेटाईजेशन कराया गया। छड़ियों के भक्तों ने मेयर संजीव वालिया से मुलाकात कर महाड़ी स्थल पर सफाई कराने की मांग की थी।

    सहारनपुर के प्राचीन और ऐतिहासिक मेला गुघाल पर कोरोना का ग्रहण लगने के कारण मेले का आयोजन भले ही न हो रहा हो लेकिन छड़ियों के मेला स्थल महाड़ी पर जाहरवीर बाबाल के प्रति श्रद्धा रखने वाले श्रद्धालुओं के पहुंचने को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने महाड़ी स्थल पर मंगलवार व बुधवार को विशेष सफाई अभियान चलाया और सैनेटाईजेशन कराया। मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर ने बताया कि महाड़ी के आस पास उग आये घास को भी साफ कराया गया है तथा सफाई कराकर वहां चूना आदि का भी छिड़काव कराया जा रहा है। 


    गौरतलब है कि मेले में लाखों श्रद्धालु वहां आते रहे हैं लेकिन कोरोना के कारण भले ही अधिक श्रद्धालु न आये लेकिन बाबा जाहरवीर के प्रति श्रद्धा रखने वाले कुछ थोड़े बहुत श्रद्धालुओं के पहुंचने को ध्यान में रखते हुए ही संभवतः निगम द्वारा साफ सफाई करायी गयी है। गौरतलब है कि सैकड़ो साल से भरते आ रहे छड़ियों के मेले में छड़ियों को प्रतीक रुप में महाड़ी स्थल पर जाने की मांग छड़ियों के भक्त कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने अभी अनुमति नहीं दी है। गत दिवस छड़ियों के भक्तों ने मेेयर संजीव वालिया से मुलाकात कर महाड़ी स्थल पर साफ सफाई कराने और छड़ियों को मेला स्थल पर ले जाने की अनुमति प्रशासन से दिलाने की मांग की थी।


    कोई टिप्पणी नहीं

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728