मानसी दत्ता ने भगवान गणेश की पेंटिंग बनाकर मानाया गणेशोत्सव
रिपोर्ट-अवनीश
News 10 भारत
8279900826
मानसी दत्ता ने भगवान गणेश की पेंटिंग बनाकर मानाया गणेशोत्सव
सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: कोरोना संक्रमण काल के चलते भले ही धार्मिक कार्यक्रमों की चमक फीकी हो गयी हो लेकिन भगवान में आस्था रखें वाले सृजनात्मकता के माध्यम से अपने भाव प्रकट कर रहे हैं। इसी कड़ी में गणेश चतुर्थी महोत्सव के दौरान छात्रा मानसी ने गणेश भगवान की पेंटिंग बनाकर गणेशोत्सव मनाया।
मानसी दत्ता दिल्ली में स्यामलाल कॉलेज की एको आनर्स की फाइनल की छात्रा हैं जो कि कोरोना काल के चलते अपने निवास पटेल नगर आयी हुई है। उन्होंने भगवान गणेश की पेंटिंग बनाकर परिवार के घर पर ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ गणेशोत्सव मनाया।
उनकी माता प्रीति दत्ता ने बताया कि बेटी मानसी को बचपन से ही पेंटिंग की रुचि रही है। इन दिनों कोरोना काल के चलते छुट्टियों में वह रोज नई-नई पेंटिंग्स बनाती रहती है। इसी बीच मानसी ने गणेश उत्सव के दौरान सुंदर पेंटिंग बनाई है।
उन्होंने बताया कि मानसी को दिल्ली के श्यामलाल कॉलेज में बेस्ट पेंटिंग अवार्ड भी मिल चुका है। वहीं छात्रा मानसी दत्ता का कहना है कि उन्होंने पेंटिंग के माध्यम से गणेश भगवान से यह प्रार्थना की है कि इस संकट की घड़ी में वह कोरोनावायरस जैसी भयंकर बीमारी को देश से समाप्त करके सभी को स्वस्थ करें।



कोई टिप्पणी नहीं