राष्ट्रीय पोषण माह का किया शुभारंभ
राष्ट्रीय पोषण माह का किया शुभारंभ
सहारनपुर/ उत्तर प्रदेश: राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ जनपद सहारनपुर में नगर निगम के मेयर साहब संजीव वालिया ने काशीराम कॉलोनी के आंगनबाड़ी केंद्र पर राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया साथ ही पौधरोपण भी किया।
![]() |
| Add caption |
सम्बोधन के दौरान उन्होंने कहा कि पोषण से ही बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास संभव है ।इसलिए बच्चों के खान-पान में किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए । आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं इसलिए उनके पोषण स्तर के सुधार के लिए आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों घर-घर जाकर इनके माता-पिता को जागरूक करें कि बच्चों को पौष्टिक आहार दें तथा हरी पत्तेदार सब्जियों को भोजन में अवश्य शामिल करें ।
उन्होंने कहा कि देश तभी समृद्ध होगा आप जब वहां के बच्चे स्वस्थ और समृद्ध होंगे । बच्चों के भविष्य पर ही देश का भविष्य निर्भर है इसलिए बच्चों के पोषण पर विशेष प्रकार के ध्यान रखा जाए । प्रारंभ में गर्भवती माताओं को प्रारंभ काल से ही ध्यान में रखा जाए उनके पोषण स्तर का ध्यान रखा जाए जैसे आयरन की गोलियां दी जाय तथा समय से उनकी स्वास्थ्य जांच हो तथा टीकाकरण भी हो तभी उनके स्वास्थ्य में सुधार आ सकता है।
इस अवसर पर भाजपा के शहर प्रतिनिधि पदम सिंह उपस्थित रहे और वार्ड मेम्बर काशीराम कॉलोनी भी उपस्थित थे। जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया और बताया कि समस्त गतिविधियों को भारत सरकार के बेब पोर्टल पर प्रति दिन feed भी किया जायेगा। राष्ट्रीय पोषण माह में सैम और मैम बच्चों का चिनही करण किया जाएगा तथा अति गंभीर बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती भी कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त जनपद के सभी केद्रों पर पोषण वाटिका का निर्माण भी कराया जाना लक्ष्य है।

कोई टिप्पणी नहीं