Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पोषण वाटिकाओं के निर्माण को लेकर पोषण गोष्ठी का हुआ आयोजन

     पोषण वाटिकाओं के निर्माण को लेकर पोषण गोष्ठी का हुआ आयोजन

    सहारनपुर: राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत  जिला कृषि विज्ञान केंद्र में पोषण वाटिकाओं के निर्माण हेतु पोषण गोष्टी का आयोजन किया गया  जिसमें कार्यकत्रियों को पौष्टिक आहार से भरपूर पोषण वाटिका लगाने का प्रशिक्षण दिया गया।

    गोष्टी में राष्ट्रीय पोषण माह में पोषण वाटिकाए बनाए जाने हेतु केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में पोषण वाटिका का निर्माण किया जाएगा तो बच्चों को पौष्टिक आहार मिलेगा और माइक्रोन्यूट्रिएंट्स से भरपूर भोजन जब मिलेगा तो  कुपोषण का स्तर घटाने में मदद मिलेगी

     जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की प्रशंसा की और कहा कि जनपद में 2611 पोषण वाटिका बनाए जाने का लक्ष्य है ।आप सभी को कृषि विज्ञान केंद्र से संपर्क करते हुए उन्नत बीजों से भरपूर पोषण वाटिका लगानी है जिसका लाभ कुपोषित बच्चों के परिवारों को और आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों के परिवारों को मिलेगा। 

    जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी द्वारा आह्वान किया गया कि जनपद का राज्य स्तर पर उन्नति स्थान दिलाए जाने हेतु अथक प्रयास करें और घर-घर जाकर एक जागरूकता कार्यक्रम भी करें जिसमें कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन अत्यंत आवश्यक है। किसी भी व्यक्ति में किसी भी महिला में संक्रमण नहीं होना चाहिए अगर क्षेत्र में कोई संक्रमित व्यक्ति पाया जाता है इसकी सूचना तत्काल संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारी को अवश्य दें।

     जिला कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ इंद्रजीत द्वारा निशुल्क बीज का वितरण भी किया गया ।.इस अवसर पर पेकफेड के चेयरमैन श्री अभय चौधरी भी उपस्थित रहे तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती पुष्पा चौधरी भी उपस्थित रहे ।

    रिपोर्ट-अवनीश

    News 10 भारत

    कोई टिप्पणी नहीं

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728