प्रमुख सचिव ने धान क्रय केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
प्रमुख सचिव ने धान क्रय केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
'किसानो की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिये निर्देश'
सहारनपुर/उत्तर प्रदेश:किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए जिले के नोडल अधिकारी व प्रमुख सचिव व बीएल मीणा ने धान क्रय केंद और गन्ना क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव ने किसानों द्वारा खरीदे गए धान और भुगतान के बारे में जानकारी ली और साथ ही शत प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान कराए जाने के निर्देश दिये।
प्रमुख सचिव समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ व निदेशक जनजाति विकास बीएल मीणा किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण को लेकर सक्रिय नजर आए। उन्होंने ब्लाक पुंवारका के अंतर्गत कैलाशपुर धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया जहां उन्होंने किसानों द्वारा खरीदे गए धान और उनके भुगतान की जानकारी ली। प्रमुख सचिव ने धान के स्टॉक की तत्काल डिलीवरी करने और केंद्र पर अवशेष धान की उचित रखरखाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अशोक कुमार ने बताया कि वर्ष 2020- 21 में धान क्रय की क्रमिक खरीद 675.728 मेट्रिक टन हुई है जिसमें केंद्र पर अवशेष धान 149.728 मेट्रिक टन उपलब्ध है जबकि लाभान्वित कृषको की संख्या 208 है। उन्होंने बताया कि किसानों को लगभग शत प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी और पीसीएफ के जिला प्रबंधक विवेक यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अवनीश
News 10 भारत

कोई टिप्पणी नहीं