रक्तदान शिविर का किया आयोजन
रक्तदान शिविर का किया आयोजन
सहारनपुर: विश्व थैलासीमिया व विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष में फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट व भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा सयुक्त रूप से आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 35 रक्तदातायो ने अपने खून का दान थैलासीमिया बीमारी से पीड़ित बच्चो के लिये एस.बी.डी. बाजोरिया जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक को सेवार्थ दिया।
डॉ0 पूजा खन्ना ने बताया की आज पूरी दुनिया मे रेड क्रॉस दिवस मनाया जा रहा है सबको स्वास्थ के प्रति जागरूक करने के जनजागरण के साथ-साथ रक्तदान के फायदे भी बताये जा रहे है इसलिय सभी स्वस्थ नर व नारी को रक्तदान करना चाइये रक्तदान एक ऐसा महादान है जिसके जैसा पुण्य काम कोई और नही है आप एक साथ तीन लोगों को जीवनदान देते है।
ब्लड मोटिवेटर अर्जुन शर्मा व सिद्धार्थ बंसल ने बताया कि जिला चिकित्सालय में 112 बच्चे थैलासीमिया बीमारी के रजिस्टर्ड है जिनको हर 15 से 20 दिन में रक्त की आवश्यकता पड़ती है आपके रक्त से ही इन बच्चो के जीवन का चक्र चलता है आज भी सभी यूनिट इस बच्चो के लिये ही रिजर्व रखी गयी है।
रक्तदान शिविर में सहयोग हेतु डॉ0 सुनील वर्मा, विराट सिंह,मोनिका,महिमा कविता सीमा,शिव कुमार,मधु, पार्थ महेश्वरी,दिनेश वर्मा,विनीत रामपाल,नीरू सिंह,विनीत चौहान आदि मौजूद रहे।
रक्तदान करने वालो में भूपेंद्र कश्यप, चंदा लता, परीक्षित पोखरियाल,हेमंत राठी, विवेक गर्ग, गौरव लखेड़ा, मनोज सैनी,आशु कौशिक, तान्या, रमन कुमार, अरुण खन्ना,शुभम,गौरव,बरखा आदि ने रक्तदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं