Header Ads

ad728
  • Breaking News

    माँ शाकुम्भरी के दर्शन को उमढ़े श्रद्धालू, लचर व्यवस्था से हो रही परेशानी

    माँ शाकुम्भरी के दर्शन को उमढ़े श्रद्धालू, लचर व्यवस्था से हो रही परेशानी

    बेहट/सहारनपुर :सिद्ध पीठ शाकुंभरी देवी के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड मे लगातार देखने को मिल रही है. कुछ श्रद्धालु वाहनों से भवन में पहुंच रहे हैं तो कुछ पैदल चलकर और लेट कर मां के दर्शन कर रहे हैं. इसी बीच व्यवस्था को लेकर श्रद्धालुओ मे असंतोष नजर आया.                             

     पंडित ललित कुमार शर्मा ने बताया की माँ के भवन से पहले वाहनों की व्यवस्था सुचारु ना होने के कारण पैदल चलने और लेटकर दर्शन करने वाले भक्तों काफी कठिनाई कठिनाइयों का सामना करना पडता है. इसी बीच शंकराचार्य आश्रम द्वारा भक्तों को भीषण गर्मी में ठंडा पानी, भोजन व तपती धूप से बचाव के लिए आश्रम में बैठने की व्यवस्था से कुछ राहत देखने को मिली.

    कोई टिप्पणी नहीं

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728