कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
नागल: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आंदोलन को तेज गति देते हुए बीआरसी में मिशन शक्ति अभियान 4 फेस के अंतर्गत लिंग अनुपात पर जागरूकता हेतु ग्राम पंचायतों में गुड्डा गुड़िया बोर्ड की स्थापना की गई और कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम मे जिला पंचायत प्रथम नागरिक मास्टर मांगे राम, मुख्य अतिथि रूप में उपस्थित रहे। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नितिन कुमार मौजूद, बाल विकास परियोजना आंगनबाड़ी की सीडीपीओ अलका त्रिपाठी, भारतीय जनता पार्टी की नेता रजनी राणा ने कार्यक्रम प्रोग्राम संबोधित किया। जिसमें बेटियों के जन्म से लेकर किशोरावस्था की हर परिस्थिति पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने माहवारी के समय रखे जाने विशेष सावधानी के बारे में भी बताया । इस मौके पर ग्राम पंचायत की महिलाएं और बच्चे भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-ललित कुमार शर्मा

कोई टिप्पणी नहीं