Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कोच समेत तीन कराटे खिलाड़ियों ने लिया प्रशिक्षण

    कोच समेत कराटे खिलाड़ियों ने लिया प्रशिक्षण 

    सहारनपुर : कराटे कोच बसंत उपाध्याय समेत तीन कराटे खिलाड़ियों ने एशियाड कोच जय देव शर्मा से कराटे का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी खेल उपलब्धियो मे इजाफा किया। 

     कराटे कोच बसंत उपाध्याय ने बताया कि कराटे मार्शल आर्ट की लोकप्रिय शैली है। उन्होने और उनके तीन कराटे खिलाडी निशु प्रजापति, अनिकेत कुमार और अनमोल कुमार ने मेरठ में आयोजित कराटे ट्रैनिंग कैॅप मे भारतीय टीम के मुख्य कोच और एशियाड कोच शिहान जय देव शर्मा सर से प्रशिक्षण प्राप्त कर कराटे की विभिन्न तकनियो समेत कुमते का बेहतरीन प्रशिक्षण प्राप्त किया।

     कराटे कोच बसंत उपाध्याय ने कहा कि इस प्रशिक्षण से उनके खिलाड़ियों को भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए पदक जीतने मे काफी लाभ मिलेगा। जिससे वहां अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन करके अपनी अकादमी और सहारपुर जनपद का नाम रोशन कर सकेंगें। ट्रैनिंग कैॅप के दोरान कराटे कोच अमित गुप्ता, जयपाल , तरुण शर्मा आदि उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728