Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कलम बंद हड़ताल पर मनरेगा कर्मी, किया प्रदर्शन


    रिपोर्ट-अवनीश

    News 10 भारत

     कलम बंद हड़ताल पर मनरेगा कर्मी, किया प्रदर्शन

    सहारनपुर/उत्तर प्रदेश:  भारतीय मनरेगा महासंघ के बैनर तले मनरेगा कर्मियों ने 26 व 27 को ब्लॉक कार्यालय पर कलम बंद हड़ताल के साथ ही प्रदर्शन किया। रोज़गार सेवक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रविन्द्र राणा ने मनरेगा कर्मियों के उत्पीड़न, सेवा समाप्ति, मुकदमे समेत अन्य कई तरह की कार्रवाईयों को समाप्त करने व मानदय बढ़ोतरी की 20 हज़ार रुपये प्रति माह और स्थांतरण प्रकिर्या बहाल करने के सम्बंध में मांग की।

    इस सम्बंध में बीडीओ रविप्रकाश सिंह को ज्ञापन सौंपा भी सौंपा गया। संघ के राव तैमूर,संगयुगीता,राज लता, आरफा,प्रवीण, मोहर सिंह,जितेंद्र,सुनील शर्मा, रविन्द्र काम्बोज,आदि ने कहा कि पूरे देश में एक समान वेतन देने, सेवा पुस्तिका, स्थायी पद के समान स्वास्थ्य व दुर्घटना बीमा, मुआवजा, अनुकंपा के आधार पर नौकरी, महंगाई व यात्रा भत्ता की मांग की। मनरेगा मजदूरी में संशोधन के साथ ही वेतन कोष का गठन कर मनरेगा में काम करने वाले रोजगार सेवकों को निर्धारित 20 हजार रुपये मानदेय और केंद्र सरकार की सभी ग्रामीण योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग लेने की मांग की गई।

    कोई टिप्पणी नहीं

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728