समूह सखियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
रिपोर्ट-अवनीश
News 10 भारत
समूह सखियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: विकास खंड मुज़फ़्फ़राबाद के सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह सखियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण बीडीओ रविप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में दिया गया।
रविप्रकाश सिंह ने समूह सखियों को कोविड-19 से बचाव के लिए कहा कि समूह सखी गांव में जाकर महिलाओं को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करें। ग्रामीण महिलाओं को बताएं कि किस तरह से कोविड-19 से बचा जा सकता है।
इस दौरान समूह सखियों को सीसीएल पत्रावली, रिवाल्विंग फंड, माइक्रो क्रेडिट प्लान आदि की पत्रावली को पूर्ण करना सिखाया गया। समूह सखियों को ऑनलाइन डाटा फीड करने के लिए जानकारी दी गई। जिससे महिलाएं अपना रोजगार आजीविका चला सकें। इस मौके पर मनीष दत्त,बैजनाथ,गीता राय, प्राची सैनी, अर्चना,नेहा आदि ने मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं