राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत बांटे मास्क और सेनेटरी नेपकिन
राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत बांटे मास्क और सेनेटरी नैपकिन
सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण अभियान माह के अंतर्गत सितंबर माह में शासन के निर्देशों के क्रम में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई जा रही हैं। जिस के क्रम में कैलेंडर के अनुसार गतिविधियों में हस्त प्रक्षालन का अभ्यास और जागरूकता के बारे में दिया गया था जिनके चलते बलिया खेड़ी के चुनहेटी गाढा में बच्चों द्वारा हस्त प्रक्षालन किया गया।
इस मौके पर अभिभावकों को यह समझाया गया कि हाथ धोने के बाद ही भोजन ग्रहण करें और शोच करने के बाद हाथ को भली-भांति धोना चाहिए क्योंकिें छोटे-छोटे वायरस हमारे लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।अगर हम इनकी सफाई नहीं रखेंगे तो हमारे पेट में जाकर तरह-तरह की बीमारियां उत्पन्न कर सकते हैं।
इसी क्रम में किशोरी बालिका योजना वीरांगना दल के प्रशिक्षण कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बलिया खेड़ी विकासखंड कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओं के सखी सहेली ही प्रशिक्षित किया गया। जिसमें ग्रामीण विकास पंचायत,स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, महिला कल्याण विभाग की एकता शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा मास्क और सेनेटरी नेपकिन भी वितरित किए गए।


कोई टिप्पणी नहीं