1अक्टूबर से चलेगा पशुओं के इस रोग से बचाव के लिए निःशुल्क टीकाकरण
1अक्टूबर से चलेगा पशुओं के इस रोग से बचाव के लिए निःशुल्क टीकाकरण
सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: पशुपालन विभाग द्वारा 1 अक्टूबर से राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में पशुओं में खुरपका-मुंह पका रोग के विरुद्ध टीकाकरण चलाया जाएगा। यह टीकाकरण निशुल्क होगा जोकि लगभग 1 महीने तक चलेगा और इसमें जनपद के 7 लाख 38 हजार पशुओं को टीकाकरण किया जाएगा। यह जानकारी जिला मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस शर्मा ने दी।
क्या हैं मुँह पका-खुर पका रोग के लक्षण
डॉ बीएस शर्मा ने बताया कि मुंह पका-खुर पका रोग एक लाइलाज बीमारी है जिसका बचाव केवल टीकाकरण से ही किया जा सकता है। इस बीमारी में पशुओं के खुर के बीच में छाले पड़ जाते हैं उसे पशु लंगड़ा हो जाता है। कभी-कभी पूरा का पूरा खूर निकल जाता है। मुंह के अंदर जीभ और होटो पर भी छाले पड़ जाते हैं। कभी कभी जीभ कट भी जाती है।छाले काफी बड़े-बड़े हो जाते हैं इससे पहले पशुओं को बुखार आता है।वहीं मुंह में छाले हो जाने के कारण पशु खाने-पीने खाने भी नहीं रह पाता है जिसके पशु कमजोर हो जाता है।
पशुपालक रखे इस बात का ध्यान
डॉ शर्मा ने बताया कि मुंह पका खुर पका एक गंभीर बीमारी है इसलिए पशुपालकों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जब भी उनके पास पशु पालन विभाग की टीम टीकाकरण के लिए आए वह बिना किसी बहाना बनाए उनका सहयोग करें। यदि पशु मालिक घर पर ना हो तो भी घर के अन्य किसी सदस्य को टीकाकरण करने में टीम की मदद के लिए कह कर जाए ताकि एक भी बीमारी से ग्रस्त पशु बिना टीकाकरण के रह जाए।
उन्होंने पशुपालकों को यह भी सुझाव दिए कि बीमार पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग रखें और उनके खाने और पीने के बर्तनों को भी अलग रखे। यहां तक की जो पशुपालक पशुओं की सेवा कर रहे हो वह भी परिवार के अन्य सदस्यों से अलग रहना चाहिए।
रिपोर्ट- अवनीश
News 10 भारत
8279900826


कोई टिप्पणी नहीं