अन्नप्राशन कार्यक्रम का किया गया आयोजन
अन्नप्राशन कार्यक्रम का किया गया आयोजन
सहारनपुर: राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर 2020 के अंतर्गत अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड बलिया खेड़ी के आंगनवाड़ी केंद्र चुनहटी गाढ़ा में किया गया । अन्नप्राशन का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी आदरणीय मंशाराम यादव थे ।उनके द्वारा 3 बच्चों जिनकी आयु 6 माह थी जैसे शाहिद, शकील, और रानी का अन्नप्राशन कराया गया ।
मुख्य अतिथि द्वारा 11 बालिकाओं को सहजन का पौधा भी वितरित किया गया तथा बच्चों को बताया गया कि सहजन का वृक्ष,फल ,सहजन का फूल सहजन की पत्तियां गुणों की खान है ।इसका 1-1 अंश गुणकारी और लाभकारी है इसलिए आप सभी इस वृक्ष की सेवा करें और इसके फल -फूलों से अपने अंदर अनेकानेक प्रकार के विटामिन से भरपूर फायदों को ग्रहण करें ।सहजन के वृक्ष के फल-फूल को ग्रहण करने वाले व्यक्ति को कभी भी एनीमिया नहीं होता है ।एनीमिया का अचूक और रामबाण इलाज है सहजन की पत्तियां और सहजन का फल। इस वृक्ष में अनेक प्रकार के विटामिन पाए जाते हैं इसका सेवन करने वाले व्यक्ति को कभी भी किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं होती है ऐसा आयुर्वेदाचायों का विश्वास है।
जिला विकास अधिकारी द्वारा पोषण वाटिका का निरीक्षण भी किया गया ।आंगनवाड़ी केन्द्र पर स्टॉल लगाए गए थे जिसमें विभिन्न प्रकार की रेसिपी पुष्टाहार द्वारा बनाई गई थी , स्टॉल का भी निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्री फरहाद अली, बाल विकास परियोजना अधिकारी गौहर अंजुम, मुख्य सेविका सविता तेजान तथा पुष्पा रावत भी उपस्थित रहे। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा समस्त बालिकाओं को निर्देशित किया गया कि आप अपनी साफ सफाई रखें स्वच्छता का पूरा ध्यान दें सप्ताह में प्रतिदिन आंगनवाड़ी केंद्र पर आकर आयरन फोलिक एसिड की गोलियां ले उसके बाद नींबू पानी का सेवन करें ताकि आयरन का अवशोषण आपके शरीर में हो सके और आपको आने वाले भविष्य में एनीमिया जैसी घातक बीमारी ना हो जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा रक्त की कमी के लक्षण, उपाय और जांच के बारे में किशोरी बालिकाओं को बताया गया । जिला विकास अधिकारी द्वारा लाभार्थियों को बताया गया कि आप आंगनवाड़ी केंद्र द्वारा दिए गए पोषाहार की विभिन्न प्रकार की रेसिपी बनाते हुए उसका सेवन करें यह अत्यंत गुणों से भरपूर है इसमें सभी विटामिन मौजूद है इसके सेवन से ही कुपोषण से मुक्ति पाई जा सकती है। लाभार्थी अपने बच्चों का विशेष ध्यान दें । कोविड-19 के अंतर्गत सामाजिक दूरी को बनाए रखें और मास्क का प्रयोग करें।
जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि जनपद में केवल बलिया खेड़ी विकासखंड में 117 पोषण वाटिका में बनाई जा चुकी हैं पुवारका विकास खंड में 117 पोषण वाटिका बनाई गई है जिसमें आदर्श पोषण वाटिका आंगनवाडी कार्यकत्री श्रीमती जैनुबा का है। आज राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम के कैलेंडर के अनुसार जनपद के सभी केंद्रों पर अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद में कुल 4635 बच्चों का अनशन कार्यक्रम किया गया।
रिपोर्ट-अवनीश
News 10 भारत




कोई टिप्पणी नहीं