श्री विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर किया हवन पूजन
श्री विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर किया हवन पूजन
सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: ब्लॉक नागल के गांगनोली में बजाब हिंदुस्तान सुगर मिल में श्री विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर हवन पूजन किया गया और बॉयलर का विधि विधान के साथ पूजन कराया गया।
पंडित ललित कुमार शास्त्री ने कहा कि भगवान श्री विश्वकर्मा ही सबसे पहले शिल्पकार थे। श्री विश्वकर्मा ने ही सुप्रसिद्ध सोने की लंका का निर्माण किया था। उन्हें निर्माण और सृजन का देवता माना जाता है। उन्होंने बताया कि
सृष्टि के विभन्न और महत्वपूर्ण निर्माणों में भगवान विश्वकर्मा का अमूल्य योगदान रहा है जिसके लिए पूरा विश्व उनका आभारी रहेगा।
इंजीनियर मोहित दहिया ने कहा कि भगवान श्री विश्वकर्मा हम सभी के प्रेरक है। हमें उनकी सृजन शक्ति से प्रेरणा लेते हुए राष्ट के निर्माण में अपना सहयोग देना चाहिए। श्री विश्वकर्मा समस्त समाज के लिए पूजनीय है। इस मौके पर साइट इंजीनयर कपिल कुमार, निरंजन प्रधान, डायरेक्टर डी के राणा, इंजीनियर बुलेट कुमार, इंजीनियर पंकज कुमार, संतोष कुमार और गोलू मिस्त्री आदि मौजूद रहे।
News 10 भारत
8279900826


कोई टिप्पणी नहीं