राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत की गोद भराई
राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत की गोद भराई
सहारनपुर: राष्ट्रीय पोषण माह मे गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड नानौता के आंगनवाड़ी केंद्र बुन्दुगढ में किया गया। गोद भराई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी ने केंद्र पर 8 महिलाओं की गोद भरायी की और स्टाल का निरीक्षण भी किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी ने आंगनवाड़ी केंद्र परिसर में वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने बताया कि सहजन के वृक्ष के फल-फूल को ग्रहण करने वाले व्यक्ति को कभी भी एनीमिया नहीं होता है ।एनीमिया का अचूक और रामबाण इलाज है सहजन की पत्तियां और सहजन का फल। इस वृक्ष में अनेक प्रकार के विटामिन पाए जाते हैं इसका सेवन करने वाले व्यक्ति को कभी भी किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं होती है ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बालिकाओं और महिलाओ को साफ सफाई रखने,सप्ताह में प्रतिदिन आयरन, फोलिक एसिड की गोलियां लेने,उसके बाद नींबू पानी का सेवन करने की सलाह दी ताकि आयरन का अवशोषण आपके शरीर में हो सके और आपको आने वाले भविष्य में एनीमिया जैसी घातक बीमारी ना हो।
उन्होंने रक्त की कमी के लक्षण,उपाय और जांच के बारे में महिलाओ को खानपान के बारे में बताया । लाभार्थियों को बताया गया कि आप आंगनवाड़ी केंद्र द्वारा दिए गए पोषाहार की विभिन्न प्रकार की रेसिपी बनाते हुए उसका सेवन करें यह अत्यंत गुणों से भरपूर है। इसमें सभी विटामिन मौजूद है इसके सेवन से ही कुपोषण से मुक्ति पाई जा सकती है। लाभार्थी अपने बच्चों का विशेष ध्यान दें ।
रिपोर्ट-अवनीश
News 10 भारत



कोई टिप्पणी नहीं