कोरोना महामारी के चलते इस बार नही निकाली जाएगी साई पालकी
कोरोना महामारी के चलते इस बार नही निकाली जाएगी साई पालकी
सहारनपुर: साईं भक्तों के अनुसार पूरे देश भर हर साल 27 सितंबर को श्री साईं का जन्मोत्सव मनाया जाता है। सहारनपुर महानगर में भी इस दिन साईं बाबा पालकी शोभायात्रा श्रद्धा भाव से बाजे-गाजे के साथ निकाली जाती है लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस बार साई भक्तो ने घर पर रहकर ही बाबा का सिमरन करने का फैसला लिया है।
साई निष्ठ राजीव शर्मा ने बताया कि श्री साईं हरि संकीर्तन परिवार समिति पिछले 12 वर्षों से साईं पालकी की भव्य शोभायात्रा निकालते आ रही है। यात्रा के दौरान पालकी को पुरुष और महिलाएं अपने कंधों पर उठाकर भजन कीर्तन करते हुए चलती है।
साईं भक्त राजीव शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं और आगामी त्योहारों को भी घर में रहकर ही मनाने की सलाह दी है। प्रशासन के आदेशों और मानवहित के दृष्टिगत हम लोगों ने यह तय किया है कि इसे साईं जी की इच्छा जानकर इस बार शोभा यात्रा को स्थगित करते हुए घरों में साई बाबा के नाम का सिमरन करेंगे।
रिपोर्ट-अवनीश
News 10 भारत


कोई टिप्पणी नहीं