श्री साई परिवार समिति ने मनाया शहीद भगत सिंह का जन्मदिन
श्री साईं परिवार समिति ने मनाया भगत सिंह का जन्मदिन
सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: श्री साईं परिवार समिति द्वारा घंटाघर चौक पर भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा और माला अर्पण की गयी।
समिति अध्यक्ष सौरव बब्बर ने कहा कि भगत सिंह शरीर से भले ही प्राण त्याग गए हो परंतु उनकी विचारधारा सदा सदा अमर है। आज युवा पीढ़ी का कर्तव्य है कि वह भगत सिंह के आदर्शों को माने। आपस में भाईचारा कायम करें,नशेबाजी छोड़ें और अपनी अपनी जिम्मेदारी के प्रति और परिवार के प्रति जागरूक हो।
सभी कार्यकर्ताओं ने इंकलाब जिंदाबाद के जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया। इस मौके पर रजत पाहुजा, बन्नी, गौरव गांधी, सोनू ,धनप्रकाश व बिल्लू आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अवनीश
News 10 भारत

कोई टिप्पणी नहीं