ग्लोबल हैंड वॉश डे पर कुष्ठ आश्रम में आयोजित किया गया कार्यक्रम
ग्लोबल हैंड वॉश डे पर कुष्ठ आश्रम में आयोजित किया गया कार्यक्रम
सहारनपुर-ग्लोबल हेंड वाश डे पर आईटीसी मिशन सुनहरा कल की सहयोगी संस्था वॉश इंस्टिट्यूट के तत्वाधान में बेहट रोड स्थित कुष्ठ आश्रम पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अथिति के रूप में नगर निगम के नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे और मिशन सुनहरा कल की सहयोगी संस्था वॉश इंस्टीट्यूट द्वारा बनाये गए सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि स्वछता जीवन का महत्वपूर्ण अंग है इसे अपना कर हम अपना आज और कल बेहतर बना सकते है, उन्होंने यह भी कहा कि टायलेट का इस्तेमाल करना व उसको साफ सुथरा रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा आईटीसी मिशन सुनहरा कल की कार्यक्रम प्रबंधक लिपिका,आईटीसी के सुरक्षा अधिकारी कैप्टन रोनी सहित वार्ड पार्षद कु ज्योति अग्रवाल की उपस्थिति में वॉश इंस्टीट्यूट के सौजन्य से कुष्ट आश्रम वासियो को मास्क,सेनेटाइजर व हेंड वॉश भी वितरित किये।
कार्यक्रम को आईटीसी मिशन सुनहरा कल की कार्यक्रम अधिकारी लिपिका ने भी शौचालय इस्तेमाल व इसको साफ सुथरा रखने पर बल दिया जबकि कार्यक्रम का संचालन वॉश इंस्टीट्यूट के कार्यक्रम अधिकारी सिकंदर ने करते हुए शौचालय की पृष्ठभूमि को विस्तार से बताया साथ ही आश्रम वासियो के योगदान को भी सराहा,इस कार्यक्रम के दौरान वॉश इंस्टिट्यूट की पूरी टीम उपस्थित रही।
रिपोर्ट- अवनीश
News 10 भारत


कोई टिप्पणी नहीं