Header Ads

ad728
  • Breaking News

    शारदीय नवरात्रों के अवसर पर किया भंडारे का आयोजन

     

    शारदीय नवरात्रों के अवसर पर किया भंडारे का आयोजन

    सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: शारदीय नवरात्रों के पवित्र अवसर पर अम्बाला रोड स्थित पीठ राधा कृष्ण मंदिर के तत्वावधान में  मुसधी लाल डंग दिल्ली वालों के सानिध्य में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें राहगीरों को कड़ी चावल का प्रशाद वितरित किया गया।

    वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी रवि बख्शी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते प्रसाशन द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन करते हुए सभी राहगीरों के हाथों को सेनेटाइज कराया गया और सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए राहगीरों को प्रशाद वितरित किया गया।

    उन्होंने बताया कि इससे पूर्व व्यापारी और समाजसेवी हरीश डंग के सानिध्य में भंडारे के आयोजकों ने सिद्ध पीठ माँ श्री शाकुम्भरी देवी के दर्शन किये ,प्रशाद चढ़ाया और आशीर्वाद लिया। इसके बाद अम्बाला रोड स्थित पीठ राधा कृष्ण मंदिर पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कढ़ी चावल और हलवा पूरी के प्रशाद का वितरण किया।

    भंडारे के आयोजको ने माँ शाकुम्भरी से प्रार्थना की कि विश्व मे कोरोना बीमारी फैली हुई हैं इसे खत्म करें सभी को स्वस्थ करें। इस अवसर पर संजय डंग, डॉ मोतीराम, संजय दत्ता,जगन अरोरा, शिव अरोरा, हिमांशु,चमन लाल आदि सेवादार उपस्थित रहे।

    रिपोर्ट-अवनीश

    News 10 भारत

    कोई टिप्पणी नहीं

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728