Header Ads

ad728
  • Breaking News

    प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाएं- प्रवीण राठौर


     प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाएं- प्रवीण राठौर

    सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: युवा गुर्जर महासभा के प्रदेश महामंत्री प्रवीण राठौर ने देशवासियों से प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने की अपील की है। उन्होंने जहरीला धुआ फेंकने वाले बड़े और खतरनाक पटाखे की जगह मिट्टी के दीयों से दीपावली मनाने को अधिक महत्व दिया है।

    उन्होंने कहा कि दीपावली दीपों का त्यौहार है।पौराणिक कथा के अनुसार दशरथ पुत्र श्री राम जब लंकापति रावण को मार कर और वनवास पूरा कर अयोध्या लौटे थे  तो अयोध्यावासियों ने उनके विजय पर्व को मनाने और बुराइयों पर अच्छाई की विजय को समर्थन में दीप जलाकर खुशियां मनाई थी लेकिन बदलते समय के साथ दीपक जलाने के साथ पटाखे भी जालाय जाने लगे।

    सर्वविदित है कि पटाखों में इस्तेमाल किए जाने वाली सामग्री पर्यावरण को प्रदूषण करने के साथ-साथ हमारे स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डालती हैं। हर साल पटाखों के कारण ना जाने कितने हादसे होते रहते हैं जिसमे के लोगो को अपनी जान तक गवानी पड़ जाती है। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह कम से कम पटाखे चलाए और दीपक जलाकर दीपावली मनाएं।

    उन्होंने चिंता जताई कि हमारा देश अभी भी कोरोनावायरस से  जंग लड़ रहा है जिसके तहत सावधानी बरतने के लिए मॉस्क, सैनिटाइजर आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है। चूंकि सैनिटाइजर में अल्कोहल का भी इस्तेमाल किया जाता है तो इससे पटाखे जलाते समय आग पकड़ने का खतरा बढ़ जाता है ऐसे में किसी हादसे से बचने के लिये सावधानी बरतें। कोशिश करे कि पटाखों की जगह देसी घी या तेल के दीपक जलाकर दीपावली मनाए।

    रिपोर्ट-अवनीश

    News 10 भारत

    कोई टिप्पणी नहीं

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728