Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी घोषित

     

    ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी घोषित

    नई कार्यकारणी में 6 उपाध्यक्ष,3 महामंत्री सहित 22 पदाधिकारी घोषित

    5 तहसील सहित 11 ब्लॉकों में भी अध्यक्षो की हुई घोषणा

    सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन  की जिला कार्यकारिणी  का गठन कर दिया है। साथ ही  ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाअध्यक्ष आलोक तनेजा ने  तहसील स्तर और ब्लॉक स्तर पर अध्यक्षो की  भी घोषणा की है।अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज 11:00 बजे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्यालय पर जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा द्वारा बुलाई गई एक आवश्यक बैठक में जिले की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई ।

    जिला कार्यकारणी में राजकुमार शर्मा,हरजीत सिंह रंगुला अरविंद सिंह काका,अनुज प्रताप सैनी, अनीस सिद्दीकी को उपाध्यक्ष के साथ अनुज स्वामी, नवाजिश खान मुकेश शर्मा को महामंत्री नियुक्त किया गया है ।अध्यक्ष द्वारा घोषित नई कार्यकारिणी में विशाल कश्यप, सुबोध भोसले, जोगिंदर कल्याण, विपिन चौधरी अवनीश कुमार, शकील अहमद, डॉक्टर मर्गुबुलहक, इंद्रेश त्यागी दानिश खान,वेद प्रकाश पांडे,सतीश आजाद, रामकुमार,रोहित नेगी रामकुमार जाटव को सचिव नियुक्त किया गया है इसके अलावा नफीस उर रहमान को कोषाध्यक्ष रमन गुप्ता सुधीर गुम्बर  को प्रचार मंत्री बीएम कश्यप अजमत अली महेश पहवा को संगठन मंत्री मनोज कश्यप को प्रवक्ता गौरव सैनी सदस्य एडवोकेट राजीव गुप्ता को कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया। 

    अनुशासन समिति में राजकुमार शर्मा, हरजीत सिंह रंगुला,अनीस सिद्दीकी श्याम कुमार सैनी को रखा गया है। घोषित नई कार्यकारिणी के अनुसार रामपुर मनिहारन तहसील में  चौधरी कुशल पाल को तहसील अध्यक्ष,बेहट तहसील में एस एम हुसैन जैदी को अध्यक्ष, देवबंद तहसील में प्रशांत त्यागी को अध्यक्ष,सदर तहसील में सुभाष कश्यप को अध्यक्ष,और नकुल तहसील में सुशील मोंगा को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा द्वारा ब्लॉक इकाई के गठन में सरसावा ब्लाक से कुलदीप कांबोज को अध्यक्ष नकुल ब्लॉक से नितिन सैनी को कार्यवाहक  अध्यक्ष गंगोह ब्लॉक से मनोज महेश्वरी अध्यक्ष द्वारका ब्लॉक से श्रीकांत शर्मा को अध्यक्ष . बलिया खेड़ी ब्लॉक से आशीष यादव को अध्यक्ष 9th ब्लॉक से फैयाज अली को अध्यक्ष रामपुर मनिहारान ब्लॉक से धर्मेश गुप्ता को अध्यक्ष नांगल ब्लॉक से राहुल नौशाद को अध्यक्ष सरोली कदीम ब्लॉक से नरेंद्र कांबोज को अध्यक्ष देवबंद ब्लॉक से मनदीप शर्मा को अध्यक्ष मुजफ्फराबाद ब्लॉक से एम एम हुसैन जैदी चिलकाना ब्लॉक से संजय सैनी और सहारनपुर नगर ब्लॉक से कमल कश्यप को महानगर प्रभारी बनाया गया है।

     जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने या आशा जताई है कि नई कार्यकारिणी में शामिल सभी पत्रकार अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से करेंगे और संगठन को एक नई मजबूती प्रदान करेंगे।

    रिपोर्ट-अवनीश कुमार

    News 10 भारत

    कोई टिप्पणी नहीं

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728