किसानों के लिए गेहूं का छःहजार कुंतल बीज है उपलब्ध- धीरज कुमार
किसानों के लिए गेहूं का छःहजार कुंतल बीज है उपलब्ध- धीरज कुमार
सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: जिला कृषि अधिकारी धीरज कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के राजकीय बीज भंडारों पर 6000 कुंतल गेंहू का अनुदानित बीज उपलब्ध करा दिया गया है। इन बीजों के एचडी 2968, एचडी 3059,एचडी 3086,पीबीडब्लू 233,723 प्रजातियां उपलब्ध है।
धीरज कुमार सिंह ने बताया कि इन बीजों पर किसानों को पचास प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। खास है कि एक किसान को 2 हेक्टेयर की सीमा तक 100 किलोग्राम बीज प्रति हेक्टेयर के हिसाब से दिया जाएगा। किसान बीज भंडारों में जाकर बीज ले सकते हैं।
रिपोर्ट-अवनीश
News 10 भारत

कोई टिप्पणी नहीं