बसपा सुप्रीमो मायावती के पिता को दी श्रद्धांजलि
बसपा सुप्रीमो मायावती के पिता को दी श्रद्धांजलि
सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: बहुजन समाज पार्टी के मंडल कार्यालय पर बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के पिता प्रभु दयाल के निधन पर जनपद के मुख्यालय पर चित्र के सामने श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
बसपा प्रभारी एस आलम ने बताया कि इस मौके पर बसपा के पूर्व विधायक जगपाल सिंह, उत्तराखंड प्रभारी नरेश कुमार गौतम,ऑडिटर दिनेश्वर प्रसाद, जिला अध्यक्ष योगेश कुमार, एमएलसी मोहम्मद महमूद अली समेत अनेक नेताओं ने संयुक्त रुप से सुश्री मायावती के पिता प्रभु दयाल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये और उनके जीवन के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
इस मौके पर प्रमुख इमरान मलिक,कार्डिनेटर चौधरी महिपाल सिंह माजरा, कोऑर्डिनेटर कुलदीप बालियान, प्रमुख लइक राव, राजेश गुलाटी, इंजीनियर मिथुन, अनिल पप्पू पार्षद, एहतेशाम पार्षद,आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं