श्री साई परिवार समिति की उपलब्धियां गिनाई
श्री साई परिवार समिति की उपलब्धियां गिनाई
श्री साईं परिवार समिति के अध्यक्ष सौरभ बब्बर ने बताया कि समिति सामाजिक और धर्मिक क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से काम करती आ रही है। सभी कार्यो में समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा है।
उन्होंने बताया कि समिति द्वारा हर महीने महानगर के मुख्य स्थानों पर गरीब और भूखे लोगों के लिए कढ़ी और चावल का लंगर लगाकर भोजन कराया जाता रहा है। रोजाना आवारा कुत्तों को भी दूध,भोजन और चिकित्सा मुहैया करायी गयी है। साथ ही पहाड़ी इलाको में जाकर बन्दरो को फल खिलाये जाते रहे हैं।
समिति ने समय समय पर बेरोजगारों को रोजगार देने में मदद की है। ऐसे गरीब बच्चे जिनके माता पिता उन्हें पढाने लिखाने में सक्षम नही है उनकी फीस भी दी गयी है। वहीं गरीब कन्याओं के विवाह में मदद भी की जाती रही है।
उन्होंने बताया कि समिति द्वारा सहारनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने में दिन रात एक करने वाले नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के प्रेरणा और मार्गदर्शन में वातावरण को शुध्द करने और सहारनपुर को ग्रीन सिटी बनाने के उद्देश्य से पेड़ पौधे भी लगाए गए हैं।
उनका कहना है कि कोरोना काल मे समिति ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सेनिटाइजर, मास्क और ग्लब्स बांटे । इस भयंकर महामारी मे अपनी जान की बाजी लगाकर सेवाएं देने वाले कोरोना योद्धाओं जैसे सफाईकर्मियों, पुलिसकर्मियो,डॉक्टर्स, और पत्रकारों को समानित किया गया।
उन्होंने बताया कि श्री साई परिवार समिति ऐसी बहन- बेटियां जिनमे असुरक्षा की भावना होती है, समिति के सेवादार भरकस प्रयास करके उनकी मदद का प्रयास करते हैं। साथ ही सेंकडो युवाओ को नशे की लत मुक्त कराया और अपने जीवन के प्रति जिम्मेदार बनाने का प्रयास किया है।
उनका कहना है कि श्री साई परिवार समिति हमेशा से समाज हित और देशहित में कार्य करती आयी है और भविष्य में भी लगातार समाजसेवा करती रहेगी। बैठक में समिति द्वारा आगामी कार्यो पर भी चर्चा की गयी जिसमे सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे।
रिपोर्ट-अवनीश
News 10 भारत







कोई टिप्पणी नहीं