दीपावली पर चाइनीज सामान का करें बहिष्कार- प्रवीण राठौर
दीपावली पर चाइनीज सामान का करें बहिष्कार- प्रवीण राठौर
सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: भारत और चीन सीमा विवाद के चलते दोनो देशों के बीच रिश्ते हाल के दिनों में भी अच्छे नही बने हुए हैं। वहीं भारत के खिलाफ पाकिस्तान को सपोर्ट करने वाला चाइना आतंकावाद को बढ़ावा देता रहा है। चीन के इस रवैये से देश की अर्थव्यवस्था के साथ साथ सम्प्रभुता पर भी प्रभाव देखें को मिला है। ऐसे में भारतीयों को चीन के सामान का बहिष्कार कर से सबक सिखाने का समय है।
गौरतलब है कि हर साल त्योहारों के समय, खासकर दीपावली पर चाइनीज सामान की बिक्री में तेजी आती है। चाइनीज लाइट्स, झालर, लड़िया जैसे सामानों से बाजार सजे रहते आये हैं। लेकिन इस बार चीन भारत सीमा विवाद के चलते भारतीयों में जागरूकता देखने को मिल रही है। युवा गुर्जर महासभा के प्रदेश महामंत्री प्रवीण राठौर ने दीपावली पर चाइनीज सामान के बहिष्कार करने का आह्वाहन किया है।
उन्होंने कहा कि भारत के प्रति चीन का हठधर्मी भरा व्यवहार जग जाहिर है। आतंकावाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान को शय देने वाला चीन भारत की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की साजिश कर रहा है। वहीं हम भारतीय सस्ते के लालच में चाइनीज सामान खरीदकर उसकी अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं। हमे अब चीन के सामान का बहिष्कार कर उसकी कमर तोड़ देनी है।
उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि आगामी त्यौहारों में खासकर दीपावली पर चाइना से बने सामान जैसे- चाइनीस लाइट, चाइनीस लड़ियां,चाइनीस झालर, चाइनीस मूर्तियां,चाइनीस बर्तन आदि नहीं खरीदने हैं और भारत में बनने वाले सामान जैसेे-मिट्टी के बर्तन, दिए और मूर्तियां व अन्य सामानों की खरीदारी करनी है।
उन्होंने कहा कि हमारे देश भारत का अहित चाहने वाले चीन के सामानों का बहिष्कार करके उसे धूल चटा चटानी हैं। वहीं दूसरी ओर भारत में बने सामानों की खरीदारी करके हमें अपने देश के आर्थिक अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि दीपावली के बाद आने वाले सभी त्योहारों पर भी चाइनीस सामान का पूर्ण बहिष्कार करना है।
उनका कहना है कि चाइना का सामान सस्ता नहीं, बल्कि उसमें ऐसे जहरीले तत्व मिले होते हैं जो हवा और पानी को प्रदूषित कर हमारे शरीर में पहुंच जाता है। चीन के सामान का विरोध जनहित के लिए जरूरी है। देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए चीन निर्मित सामान का विरोध आवश्यक है। उन्होंने आह्वाहन किया कि हम भारतीयों को ये शपथ लेनी है कि अब हम किसी भी स्थिति में चीन के सामान का उपयोग नहीं करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं