Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पञकार नवाजिश खान को धमकी देने वाला अगर गिरफ्तार ना हुआ तो होगा आन्दोलन:आलोक तनेजा

     पञकार नवाजिश खान को धमकी देने वाला अगर  गिरफ्तार ना हुआ तो होगा आन्दोलन:आलोक तनेजा

    सहारनपुर/उत्तर प्रदेश:  ग्रामीण पञकार एसोसिएशन के जिला महासचिव नवाजिश खान व उनके परिवार को धमकी देने वाला जीशान गाढ़ा की एक सप्ताह बीत जाने पर भी थाना जनकपुरी पुलिस द्वारा गिरफ्तारी ना हो पाने से नाराज पञकार संगठन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा के नेतृत्व में जिले भर के पञकार थाना जनकपुरी प्रभारी से मिले जहां जनकपुरी प्रभारी अभिषेक सिरोही को आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए 24 घण्टे का अल्टीमेटम दिया।

    ग्रामीण पञकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्री आलोक तनेजा सहित जिले भर के पञकारो ने कहा कि,पञकार नवाजिश खान को धमकी देने वाला यदी,नही हुआ गिरफ़्तार तो जिले भर के पञकार सडको पर आ करेंगे जोरदार आन्दोलन।बाद में  मीडिया से रु-ब-रु होते हुए ग्रामीण पञकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्री आलोक तनेजा ने पञकारो से कहा कि,अब से करीब 7 दिन पूर्व एक व्यक्ति द्वारा  ग्रामीण पञकार एसोसिएशन के जिलामहासचिव नवाजिश खान  द्वारा एक खबर चलाने पर नवाजिश खान के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी की गई,यही नही उनके एक साथी को हस्पताल के पास रोककर नवाजिश खान के बारे मे आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें जान से मार डालने की धमकी दी गयी।जिसको लेकर  अब से करीब सात दिन पहले हमारे द्वारा थाना जनकपुरी प्रभारी से मिलकर एक प्रार्थना पञ देकर उनसे अपेक्षा की गयी थी,कि पञकार को धमकी देने वाला जल्द गिरफ्तार हो,परन्तु सात दिन बीतने पर भी उसकी आज तक गिरफ्तारी नही हुई।

    थाना प्रभारी ने पञकारो आश्वासन दिया,कि जीशान गाढ़ा की गिरफ्तारी भी होगी ओर पञकारो का जो सम्मान गिरा है,वह उन्हें वापिस भी मिलेगा।थाना जनकपुरी से मिलने वाले पञकारो मे ग्रामीण पञकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्री आलोक तनेजा के अलावा ग्रामीण पञकार एसोसिएशन के जिलामहासचिव नवाजिश खान,जिलाउपाध्यक्ष अनुज प्रताप सैनी,अनीस सिद्दीकी,जिलासचिव विशाल कश्यप,सुबोध हौसले,जोगेन्द्र कल्याण,अवनीश कुमार,जिला प्रचारमंञी सुधीर गुम्बर,जिला संगठनमंञी बी,एम,कश्यप,महेश पाहवा,सदर तहसील अध्यक्ष सुभाष कश्यप,तीर्थ कुमार,अनुप धीमा,शाहनवाज खान,कासिफ खान,कासिफ मलिक,आरिफ अंसारी,सुशील कपिल,संजीव खुराना,अरूण धीमा,नायाब कुरेशी,साजिद,बादशाह खान,आंशु,नदीम अंसारी,अजहर खान,परमवीर सिंह,राहुल भारद्वाज,संजू सहगल,तरूण पाराशर,श्रीकांत शर्मा,अनिल यादव,आशीष यादव,महेन्द्र अरोडा,अनीस चौधरी,डां,जुल्फामअहमद,विपिन शर्मा,प्रदीप धीमा सहित ग्रामीण पञकार एसोसिएशन के प्रवक्ता मनोज कश्यप तथा एसोसिएशन के महानगर प्रभारी कमल कश्यप मोजूद रहे।

    रिपोर्ट-अवनीश

    News 10 भारत

    कोई टिप्पणी नहीं

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728