कोरोना वैक्सीन पर ओछी राजनीति से बाज आए विपक्षी दल: मनीष पंवार
कोरोना वैक्सीन पर ओछी राजनीति से बाज आए विपक्षी दल: मनीष पंवार
सहारनपुर /उत्तर प्रदेश: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए देश के वैज्ञानिकों ने ऐतिहासिक वैज्ञानिक उपलब्धि हासिल की है। देश के वैज्ञानिकों ने देसी टीका बनाकर भारतीयों को नए साल का तोहफा दिया है लेकिन इस वेक्सीन पर भी राजनीति शुरू हो गयी है। भाजपा नेता मनीष पंवार ने कोरोना वैक्सीन पर राजनीति करने वालों पर जमकर निशाना साधा है।
'वेक्सीन देश की ऐतिहासिक उपलब्धि'
भाजपा नेता मनीष पंवार का कहना है कि हमारे देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए जो वेक्सीन तैयार की है वह देश को गौरवान्वित करने वाली उपलब्धि है लेकिन विपक्षी दल इसे भी राजनीतिक जामा पहनाने में लग गए हैं। अपने राजनीति स्वार्थ के लिए कुछ नेता कोरोना वेक्सीन पर गलत प्रचार प्रसार करके हमारे देश के वैज्ञानिकों का अपमान कर रहे है जो कि देश हित में काम करने वाले लोगों के मनोबल को गिराता है।
'अखिलेश यादव का बयान बेहद शर्मनाक'
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वैक्सीन ना लगवाने का बयान देकर अपनी संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया है। वैक्सीन लगवाना ना लगवाना किसी का निजी फैसला हो सकता है लेकिन सबके सामने है जाहिर करना कि वह भाजपा सरकार के समय का टीका नहीं लगाएंगे यह उनकी छोटी मानसिकता को दर्शाता है। साथ ही उन्हीं के पार्टी के किसी नेता द्वारा यह कहा जाना कि यह टीका नपुंसकता को बढ़ावा देगा बेहद ही निंदनीय है। ऐसे नेताओं को अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश की इस उपलब्धि पर ऐसे बयान देते हुए शर्म आनी चाहिए।
'वेक्सीन को लेकर अफवाह ना फैलाएं '
मनीष पंवार ने तर्क दिया कि पोलियो ड्रॉप्स पिलाने के संबंध में भी कुछ ऐसे ही लोगों ने इस तरह से अफवाह फैलाई थी कि पोलियो ड्रॉप से नपुंसकता बढ़ाती है लेकिन आज पूरे देश में पोलियो ड्रॉप्स लगातार पिलाती जा रही है जिससे देश से पोलियो लगभग खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि ठीक इसी तरह से कोरोना संक्रमण के लिए बनाई गई वैक्सीन भी देश हित में सिद्ध होगी। उन्होंने कोरोनावायरस वैक्सीन पर राजनीति करने वाले नेताओं को नसीहत दी है कि वें राजनीति को एक तरफ रख कर भारत के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए शोध अनुसंधान का सम्मान करें और ओछी राजनीति से बाज आएं।
रिपोर्ट-अवनीश
News 10 भारत

कोई टिप्पणी नहीं