मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं ने निकाली रैली
मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं ने निकाली रैली
सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तहत और नगर निगम के सहयोग से फोर्स सामाजिक संस्था द्वारा वार्ड 28 खान आलमपुरा तकिया में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र छात्राओं की रैली का आयोजन किया गया।
क्षेत्रीय लक्ष्मी मांटेसरी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई रैली में महिलाओं के सम्मान हेतु जन संदेश दिया गया। रैली में स्कूल के छात्र-छात्राओ और मोहल्ला कमेटियों से आई महिला ने भी भाग लिया। इस मौके पर सफाई निरीक्षक अमरीश कुमार, सुपरवाइजर मुकेश, वार्ड पार्षद मुमताज परवीन और फोर्स सामाजिक संस्था की समस्त टीम मौजूद रही। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती साधना बाहरी ने छात्र-छात्राओं का प्रोत्साहन किया और नगर निगम और आईटीसी का धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं