मलेरिया से बचाव के लिए कराया छिड़काव
मलेरिया से बचाव के लिए कराया छिड़काव
सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: नगर निगम सहारनपुर की ओर से कोविड 19 से बचाव के लिए सेनिताइजेशन का काम जोरो पर चल रहा है। इसी बीच गर्मियों में मलेरिया के प्रकोप से बचने के लिए छिड़काव भी कराया जा रहा है जिसके अंतर्गत महानगर के वार्ड 28 में नगर निगम को टीम द्वारा मलेरिया से बचाव के लिए छिड़काव किया गया।
वार्ड 28 के पार्षद मुमताज परवीन प्रतिनिधि आसिफ अंसारी ने बताया कि नगर निगम के द्वारा वार्ड ने मलेरिया से बचाव के लिए छिड़काव कराया जा रहा है। सुपर वाईजर मुकेश कुमार ने निर्देशन में वार्ड 28 के अंतर्गत आने वाली जनकनगर, सोम टेलर वाली गली, नजीर फूल वाली गली, नूर मस्जिद वाली, राम मन्दिर, पार्षद वाली गली,और इंद्रा बस्ती आदि में छिड़काव का काम कराया गया है।
पार्षद प्रतिनिधि आसिफ अंसारी ने कहा कि छिड़काव के साथ साथ लोगो को मास्क पहनने, सेनिताइजर का इस्तेमाल करने, बेवजह घरों से बाहर ना निकलने, बार बार हाथ धोने, अपने आस पास सफाई रखने, सार्वजनिक स्थानों पर ना थूकने, झुंड में इकट्ठा ना होने, कोविड के लक्षण होने पर तुरंत डॉ से सलाह लेने और प्रसाशन के निर्देशों पर अमल करते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील भी की।


कोई टिप्पणी नहीं