निगरानी समिति की बैठक में कोरोना के प्रति किया जागरूक
निगरानी समिति की बैठक में कोरोना के प्रति किया जागरूक
सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: खानआलमपुरा तकिया वार्ड नंबर 28 में निगरानी समिति की बैठक की गयी जिसमे कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजर हाथों को बार-बार वॉश करने और बेवजह बाहर ना घूमने की अपील की गयी।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि लापरवाही के कारण ही कोरोना के मामले बढ़ रहे है, जिसके फलस्वरूप नाइट कर्फ्यू लगाने की नौबत आ गई, अगर सभी लोग कोरोना से बचाव के लिए प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सावधानी बरतेगें तो कोरोना फैलने से रुकेगा। इस दौरान पार्षद मुमताज परवीन पार्षद, प्रतिनिधि आसिफ अंसारी, नगर निगम इंस्पेक्टर अमरीश, सुपरवाइजर मुकेश,जय कुमार व पुलिसकर्मी कविंदर कुमार, सुभाष कुमार ,सिविल डिफेंस विशाल जयवाल,आशा सविता, आंगनवाड़ी कार्यकरती यशोधरा सक्सेना, सरला, सुमन आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अवनीश
News 10 भारत
8279900826

कोई टिप्पणी नहीं