Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ब्लड बैंकों में प्लाज्मा थेरैपी को लेकर जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

     ब्लड बैंकों में प्लाज्मा थेरैपी को लेकर जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

    सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट द्वारा वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित गंभीर रोगियों को त्वरित उपचार की आवश्यकता को देखते हुए जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन ऐ. डी. एम. (वित्त एवं राजस्व) को सौपा।

     ब्लड मोटिवेटर विनीत रामपाल ने बताया कि जनपद सहारनपुर में भी रोजाना सैकड़ों मरीज पॉजिटिव आ रहे हैं, जिनमे अत्यधिक गम्भीर मरीज़ो को ऑक्सीजन, वेंटिलेटर सहित प्लाज्मा थेरैपी (Plasma Therapy) की भी आवश्यकता होती है, जिससे इन गम्भीर मरीज़ो की रिकवरी जल्दी होने में काफ़ी मदद मिलने की संभावना है। सहारनपुर के आसपास देहरादून, ऋषिकेश, मेरठ, दिल्ली आदि में भर्ती मरीजों के लिए काफी कारगार साबित हुई है जिससे सहारनपुर के अनेक मरीज स्वस्थ होकर वापिस आ चुके है। इसलिये प्लाज़्मा थैरेपी की स्वीकृति सहारनपुर में भी होनी चाइये जिससे यहां के डोनर्स को बाहर जाकर डोनेट ना करना पड़े।

    संरक्षक चन्द्रजीत सिंह निक्कू ने कहा कि जनपद में प्लाज्मा बैंक की व्यवस्था न होने के कारण गंभीर मरीजों को प्लाज्मा थेरैपी नहीं मिल पा रही है जो मरीज जनपद से बाहर भर्ती है उनके लिए प्लाज्मा डोनर को भी वही जाना पड़ता है जिससे इन रक्तदाताओं (प्लाज्मा डोनर्स) के संक्रमित (कोरोना पॉजिटिव) होने का खतरा बढ़ जाता है व डोनर का पूरा दिन आने-जाने, प्री डोनेशन टेस्ट, डोनेशन प्रक्रिया आदि में लग जाता है।

    अध्यक्ष पंकज पँचाल ने बताया कि जनपद सहारनपुर में प्लाज्मा थेरैपी की समुचित व्यवस्था हो जाए तो गंभीर मरीजों व प्लाज्मा डोनर्स के लिए भी यह काफी मददगार साबित होगी। इसके लिये दिल्ली रोड़ पर बालाजी चैरिटेबल ब्लड बैंक व बाजोरिया रोड़ पर तारावती ब्लड बैंक में यह मशीन उपलब्ध है लेकिन अनुमति न मिल पाने के कारण ब्लड बैंक द्वारा प्लाज्मा डोनेशन प्रक्रिया नहीं की जा रही है। 

    उन्होंने कहा कि संस्था के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय को इस कठिन परिस्थिति में जनपद में प्लाज्मा थेरैपी की व्यवस्था करवाने की मांग करते है। जिससे जनपद के मरीजों व प्लाज्मा डोनर्स को दिल्ली NCR, उत्तराखंड, हरियाणा आदि जगह न भटकना पड़े। ज्ञापन देने वालो में दिनेश वर्मा, चन्द्रजीत सिंह निक्कू, विनित रामपाल, विनीत चौहान, सिद्धार्थ बंसल, जितेंन सैनी, नीरू सिंह, तरुण भोला, पंकज पाँचाल, पार्थ माहेश्वरी शामिल रहे।

    रिपोर्ट-अवनीश

    News 10 भारत

    8279900826

    कोई टिप्पणी नहीं

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728