श्री साई परिवार समिति ने लगाया साप्ताहिक लंगर
श्री साईं परिवार समिति ने लगाया साप्ताहिक लंगर
सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: श्री साईं परिवार समिति की ओर से एक बार फिर गरीब और बेसहारा लोगों को लंगर लगाकर कढ़ी चावल वितरित किए गए।
श्री साईं परिवार समिति के अध्यक्ष सौरव बब्बर ने कहा कि मानव सेवा को समर्पित श्री साईं परिवार समिति हर सप्ताह कढ़ी चावल का लंगर का आयोजन करती आ रही है। लंगर में सेंकडो लोग भोजन प्राप्त करते हैं।उन्होंने कहा कि समिति के सेवादार जी जान से गरीब लोगों के लिए लंगर का आयोजन करने के लिए प्रातः काल सुबह 6:00 बजे से ही सेवा में लग जाते हैं। सभी सेवादार शिर्डी के साईं नाथ महाराज के मार्ग पर चलते हुए सेवा कर रहे हैं। समिति के सेवादारों के साथ साथ पुलिस प्रसाशन का भरपूर सहयोग मिल रहा है। लंगर में घंटाघर चौकी इंचार्ज संजय और ट्रैफिक एसआई ने भी अपनी सेवा दी।
लंगर के पश्चात घंटाघर चौकी इंचार्ज ने छोटे छोटे बच्चों को उपहार देकर उनका हौसला बढ़ाया। सेवा में मुख्य रूप से अनमोल राजपूत, बिल्लू, राकेश बांगा, विनय छाबड़ा, प्रकाश, वासु ,अमन मल्होत्रा, गौरव गांधी आदि सेवादार मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अवनीश
News 10 भारत
8279900826


कोई टिप्पणी नहीं