कोरोना से लड़ना सिर्फ सरकार का काम नही, हम भी निभाये अपना फर्ज-सलोनी बब्बर
रिपोर्ट- अवनीश- News 10 भारत
कोरोना से लड़ना सिर्फ सरकार का काम नही, हम भी निभाये अपना फर्ज- सलोनी बब्बर
सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: तेज रफ्तार से बढ़ता हुआ कोरोना जी का जंजाल बना हुआ है। इस खतरनाक महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। लेकिन कई जगहों पर देखने में आया है कि लोग अभी भी कोरोना को हल्के में ले रहे हैं और कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं। यह अच्छी तरह जान लेना चाहिए कि अगर कोरोना महामारी से बचना है तो सिर्फ सरकार के भरोसे रहने से काम नही चलेगा हमे अपना भी फर्ज निभाना होगा और जागरूकता व सावधानी से करोना को खत्म करना होगा। यह कहना है समाज सेविका सलोनी बब्बर का।
सलोनी बब्बर सामाजिक एवं अध्यात्मिक क्षेत्र में काम करने वाली सामाजिक संस्था श्री साईं परिवार समिति से जुड़ी हुई है जो समय-समय पर समिति में अपनी सेवाएं देती रहती हैं। उनका मानना है कि देश इस समय बुरे दौर से गुजर रहा है। कोरोना महामारी का यह संकट पूरे देश के लिए एक बड़ी चुनौती है। ध्यान रहे कि कोरोना का उपचार अभी सीमित ही है ऐसे में उससे बचे रहने का सबसे बेहतर उपाय यही है कि इस संक्रमण की चपेट में आने से बचें। सिर्फ सरकार को कर्तव्य का पाठ पढ़ा कर संक्रमण को नजरअंदाज ना करें और अपने नागरिक होने का फर्ज निभाएं। कोरोना से संबंधित सभी निर्देशों का ईमानदारी से पालन करें। जागरूकता और सावधानी से स्वयं और दूसरों के जीवन बचाने में मदद करें।
उन्होंने कहा कि यह देखने में आ रहा है कि बड़ी आबादी वाले भारत के पास कोरोना से लड़ने के लिए सीमित संसाधन है और तमाम कोशिशों के बावजूद उनका अपेक्षित विस्तार होना संभव नहीं है। ऐसे में एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह हम सब की जिम्मेदारी और भूमिका बनती है कि हम लापरवाह रवैया को छोड़कर संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए स्वयं भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें तभी हम कोरोना से जंग जीत पाएंगे। सिर्फ सरकार को दोष देने से कुछ नहीं होगा हमें खुद भी अपने अच्छे नागरिक होने का प्रमाण देना होगा।अपने साथ-साथ दूसरों के स्वास्थ्य की भी चिंता करनी होगी।



कोई टिप्पणी नहीं