इस मंत्र का करें जाप, पास नही आएगा कोरोना
कोरोना कहर: इस मंत्र का करें जाप, पास नही आएगा कोरोना
सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: कोरोना महामारी की दूसरी लहर काल बनकर लगातार लोगों को अपना ग्रास बना रही है। ऐसे में प्रार्थना और दुआओं का दौर शुरू हो गया है। हर धर्म के लोग अपने अपने तरीकों से कोरोना से निजात पाने के लिए कामना कर रहे हैं। इसी कड़ी में पंडित ललित कुमार शास्त्री ने भी कोरोना से मुक्ति और विश्वकल्याण के लिए विशेष पूजा-अर्चना की।
पंडित ललित कुमार शास्त्री का कहना है कि मृत्यु और जीवन परमात्मा के हाथ में है। आज पूरा भारत संकट की घड़ी से गुजर रहा है जिससे कोरोना महामारी लोगों की जान ले रहा है। ऐसे में हम धर्म के मार्ग पर चलकर, ईश्वर पर भरोसा रखते हुए कोरोना महामारी को हरा सकते हैं। ईश्वर बहुत दयालु है,वह हर बीमारी और काल को हरने वाले हैं। ईश्वर में आस्था रखने के साथ-साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हम स्वयं भी स्वस्थ रह सकते हैं और दूसरों को भी स्वस्थ रहने में मदद कर सकते हैं।
पंडित ललित कुमार शास्त्री का मानना है कि भगवान शंकर कालों के भी काल महाकाल हैं। शास्त्र गवाह हैं जब जब संसार पर विपदा आयी है उन्होंने सदैव रक्षा की है। आज जब हर तरफ घोर संकट छाया हुआ है तो हमे उनकी ही शरण मे जाना चाहिए और सभी के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि इस भयानक महामारी को मात देने के लिए- " ॐ हौं जूं स:ॐ भूर्भवः स्व: ॐ त्रयम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनं उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योमुर्क्षीय मामृतात ॐ स्व:भूर्भवः ॐ स:जूं हौ ॐ" का जाप करें। भगवान शंकर आपको स्वास्थ्य प्रदान करेंगे। उन्होंने यह भी अपील की मन्त्र जाप के साथ साथ कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन करें।
रिपोर्ट-अवनीश
News 10 भारत
8279900826



कोई टिप्पणी नहीं