कोरोना कहर: कोरोना से डरें नही डटकर मुकाबला करें - गौरव सुखीजा
सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: कोरोना ने फिर से वापसी की है जो कि पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा खतरनाक है। हर तरफ ख़ौफ़ का मंजर है।लोग डरे और सहमे हुए हैं। कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए कई राज्यों में लॉकडाउन के आदेश कर दिए गए हैं। ऐसे में ये हर नागरिक का फर्ज है कि वह डर और अफवाह की बजाय समझदारी से काम ले। खुद जागरूक और सावधान रहें व दूसरों को भी जागरूक करें। ये कहना है जागरूक सहायता संस्था के संस्थापक गौरव सुखीजा का।
उनका मानना है कि बीते वर्ष जब कोरोना महामारी को रोकने के लिए लाकडाउन लगाया गया था तो कुछ समय बाद लोगों ने कोविड प्रोटोकाल का पालन किया साथ ही गरीब और बेसहारा लोगों की मदद के लिए आगे आये। सभी ने मिलकर कोरोना को मात दी और फिर से जनजीवन सामान्य हो गया। लेकिन इस बार कोरोना कई गुना ताकत से साथ वापिस आया है और लोगों को अपना शिकार बना रहा है। ऐसे में हमे एक बार फिर एक साथ मिलकर इसे भगाना है।
गौरव सुखीजा अपील करते हैं कि जागरूकता और सावधानी से ही कोरोना को हराया जा सकता है। डर और अफवाह की बजाय हिम्मत और संकल्प के साथ इस महामारी को धूल चटानी है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रसाशन का सहयोग करना है और कोरोना से जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं का सम्मान और सहयोग करना है। खुद सावधान रहना है और दूसरो को भी जागरूक करना है। मास्क और सेनेटाइजर का नियमित इस्तेमाल करें। बेवजह घरों से बाहर ना निकले। समाजिक दूरी बनाए रखें।इस संकट की घड़ी में गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करें। आओ एक बार फिर से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस महामारी का खात्मा कर दें।
रिपोर्ट-अवनीश
News 10 भारत
8279900826



कोई टिप्पणी नहीं