कोरोना कहर: चिकित्साकर्मियों को सौ-सौ सलाम: शिवम सैनी
कोरोना कहर: चिकित्साकर्मियों को सौ-सौ सलाम: शिवम सैनी
सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: हर तरफ कोरोना ने कहर मचाया हुआ है। जिधर देखो उधर कोरोना का ख़ौफ़ बरकरार है। एक ओर जहां लोग घरों से निकलने से डर रहे हैं वहीं भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले डॉक्टर्स अपनी जान की बाजी लगाकर दुसरो की जिंदगी बचाने में लगे हुए है। ऐसे में इन वीर कोरोना योद्धाओं की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। ये कहना है युवा समाजसेवी शिवम सैनी का।
शिवम सैनी श्री साई परिवार समिति के सह उपाध्यक्ष के रूप में गरीबों की सेवा कर रहे हैं। उनका कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच तेजी से बढ़ता संक्रमण लोगों की जाने लील रहा है। कहा नही जा सकता कि ये जान का दुश्मन कोरोना कब किसको अपना ग्रास बना ले। ऐसी संकट की घड़ी में भी अपनी जान की परवाह ना करते हुए दिन रात लोगों की जान बचाने वाले डॉक्टर्स,नर्से और अन्य चिकित्साकर्मी को हम सेल्यूट करते हैं।
उनका कहना है कि इन चिकित्साकर्मीयो के भी परिवार हैं। उनके परिवारों को भी चिंता और डर सताता है लेकिन ये जांबाज योद्धा दूसरों की खातिर अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर और अपने परिवार को ढांढस बंधाते हुए अपने कर्तव्य पर डटे हुए हैं। श्री साईं परिवार समिति इन असली नायकों को सौ सौ सलाम करती है और ईश्वर से उनके जीवन की रक्षा की कामना करती है।
रिपोर्ट-अवनीश
News 10 भारत



कोई टिप्पणी नहीं