अधिवक्ताओं के निधन पर जताया शोक
अधिवक्ताओं के निधन पर जताया शोक
सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के जिलाध्यक्ष जमाल साबरी ने अधिवक्ताओं के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओ के निधन से समाज को जो क्षति हुई है उसकी भरपाई सम्भव नही है। उन्होंने कहा कि सहारनपुर कोर्ट के ए डी जे के सी पांडे व एडवोकेट रवि तोमर और देवबंद कोर्ट के स्टेनो आज हमारे बीच नही हैं। हम प्रार्थना करते है कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और परिवार वालों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
उन्होंने दुआ की है कि करोना महामारी का जल्द ही खात्मा हो। जनता से अपील की है कि वह सामाजिक दूरी बनाए रखें तथा घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करे तथा समय-समय पर हाथ धोते रहे व साफ सफाई का ध्यान रखें। सरकार ने कोरोना महामारी से बचाने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है जनता लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन करे व घरों से अनावश्यक घरों से बाहर न निकले।
इस मौके पर महेश कुमार गुप्ता एडवोकेट, अनिता एडवोकेट, राव खालिद एडवोकेट,नाहिद खान एडवोकेट, आयशा खातून एडवोकेट,नाजिया एडवोकेट, अनीस अहमद एडवोकेट, फैसल इकबाल एडवोकेट, शिवानी एडवोकेट,अपर्णा सैनी एडवोकेट, याकूब परवेज एडवोकेट, मुनव्वर खान एडवोकेट, सतेन्द्र सैनी एडवोकेट, एजाज एडवोकेट आदि।
रिपोर्ट-अवनीश
News 10 भारत
(.…..खबर भारत की)

कोई टिप्पणी नहीं