ईद पर की मुल्क में अमन चैन के लिए दुआ
ईद पर की मुल्क में अमन चैन के लिए दुआ
सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: समाजसेवी बाबर गाजी ने परिवार सहित ईद के पाक मौके पर कोरोना महामारी से निजात के साथ मुल्क की सलामती की दुआ की। उन्होंने कोरोना के चलते घरों में रहकर ईद मनाने की गुजारिश के साथ कोरोना से दिन रात लड़ रहे देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री,प्रशासन और सभी कोरोना योद्धाओं का दिल से आभार व्यक्त किया।
उन्होंने उम्मीद जताई कि अल्लाह इस कोरोना महामारी से हमारे मुल्क को जल्द ही छुटकारा दिलएगा और इस लड़ाई को हम जीत के रहेंगे। इस संकटकाल में देश का हर नागरिक प्रधानमंत्री के खड़ा है और खड़ा रहेगा। ईद उल फितर की मौके पर हम दिल की गहराइयों से दुआ करते हैं कि हमारे देश में अमन और शांति बनी रहे और यह बीमारी जल्द से जल्द खत्म हो जाए। ये मुल्क फिर फूले फले और तरक्की हो। यही हमारी दिल की गहराइयों से दुआएं हैं।
रिपोर्ट-अवनीश
News 10 भारी
....खबर भारत की

कोई टिप्पणी नहीं