कोरोना मुक्ति के लिए किया विशेष यज्ञ और प्रार्थना
देवबंद/सहारनपुर: अक्षय तृतीया एवं ब्रह्म ऋषि भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष में कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए यज्ञ और प्रार्थना की गयी। यज्ञ के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया और जागरूकता और सावधानी के साथ कोरोना से बचाव की अपील की गयी।
पंडित शशिकांत शास्त्री ने कहा कि आज देश बड़े संकट से गुजर राह है। कोरोना महामारी लोगो को अपना ग्रास बना रही है। रोगप्रतिरोधक क्षमता और ऑक्सीजन लेवल का घटना चिंता का विषय है। इसी के मद्देननर कोरोना महामारी के प्रभाव को समाप्त करने और विश्वकल्याण के लिए विशेष यज्ञ और प्रार्थना की गई।उन्होंने उम्मीद जताई कि ईश्वर जल्द ही सब कुछ ठीक करेंगे।
रिपोर्ट-अवनीश
News 10 भारत
.....खबर भारत की

कोई टिप्पणी नहीं