Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कोरोनाकाल में जमाखोरी और कालाबाजारी से बाज आएं इंसानियत के दुश्मन- गौरव गांधी

    कोरोनाकाल में जमाखोरी और कालाबाजारी से बाज आएं इंसानियत के दुश्मन- गौरव गांधी

    गौरव गांधी

    सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: कोरोना महामारी के चलते हर तरफ ख़ौफ़ का मंजर है। लोग आकस्मिक मौत का शिकार हो रहे है।ऑक्सिजन की कमी मौतों को दावत दे रही है। शमशानों में लाशों की लाइने लगी हैं। ऐसे में कुछ ऐसे भी इंसानियत के दुश्मन संवेदनहीन लोग है जो जमाखोरी और कालाबाजारी करने से बाज नही आ रहे हैं। ये कहना है युवा समाजसेवी गौरव गांधी का।

    गौरव गांधी श्री साई परिवार समिति से जुड़े हुए है और सामाजिक कार्यो में लगतार अपना सहयोग करते है। उनका कहना है कि एक ओर जहां देश बड़ी त्रासदी से गुजर रहा है वही कुछ लोग संकीर्ण सोच और स्वार्थ के के चलते कोरोना को रोकने में सहायक जीवनदायी दवाईयो और ऑक्सीजन आदि की जमाखोरी और कालाबाजारी में लगे हुए हैं। ऐसा घिनोना काम करने वाले लोगों की आत्मा मर चुकी है। संकट की इस घडी में जहाँ लोगो की मदद की जरूरत है वही कुछ स्वार्थी लोग लाशों पर कमाई कर रहे हैं।

    गौरव का कहना है कि इस संकटकाल में सिर्फ सरकार के सिर ठीकरा फोड़ने से कुछ नही होगा बल्कि हमे भी जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाना होगा। कोरोना पर राजनीति छोड़कर पीड़ित और जरूरत मन्द लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाना होगा। कोरोना को लेकर डर और अफवाहों की बजाय सकारात्मक माहौल बनाकर कोरोना से जंग में प्रसाशन का सहयोग करना होगा। कोविड प्रोटोकॉल का खुद भी पालन करना होगा और दूसरों को भी जागरूक करना होगा,तभी हमारा देश इस संकट से उभर पायेगा।

    रिपोर्ट-अवनीश

    News 10 भारत

    ......खबर भारत की

    कोई टिप्पणी नहीं

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728