Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नवनिर्वाचित प्रधान नकली चौधरी ने गांव को कराया सेनिटाइज

     नवनिर्वाचित प्रधान नकली चौधरी ने गांव को कराया सेनिटाइज

    सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: कोरोना का कहर अब सिर्फ शहरों में ही नही बल्कि गांवों में भी अपने पैर पसार चुका है। कोरोना महामारी ने एक ओर जहां प्रसाशन की नींद उड़ा रखी है वही आमजन भी इससे खोफजदा है। इसी बीच गांव के नवनिर्वाचित प्रधानों ने भी कोरोना को हराने के लिए युद्ध स्तर पर सफाई और सेनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है। विकासखंड रामपुर के गांव सलेमपुर में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान दरोगा नकली चौधरी ने गांव को सेनेटाइज करवाया।

    वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम चौधरी ने बताया कि ग्राम प्रधान के चुनाव में नकली सिह दरोगा निर्वाचित हुए है।आस-पास के गांवों में कोरोना की आहट के चलते ग्रामीणों में दहशत है। इस संकटकाल में ग्राम प्रधान नकली सिंह दरोगा ने ग्रामीणों को कोरोना की रोकथाम के लिए सरकारी गाइडलाइन के प्रति सचेत करते हुए स्वयं ही गांव में सेनेटाइजन प्रक्रिया शुरू कर दी है । प्रधान की इस पहल को सभी ने दिल से सराहा है और उनके प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं। 

    इस मौके पर मनोज चौधरी , अजीत चौधरी , सजय चौधरी , श्री विजय पाल जी , श्री विनोद चौधरी , भवर सिह , मागेराम चौधरी , सोनू प्रधान  , चौधरी कटार लम्बरदार  आदि गाव वासी मौजूद रहे ।

    रिपोर्ट-अवनीश

    News 10 भारत

    ....खबर भारत की

    कोई टिप्पणी नहीं

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728