Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कोरोना की तीसरी लहर से बचना है तो कोविड गाइडलान का करें पालन- मनीष मंगल

     कोरोना की तीसरी लहर से बचना है तो कोविड गाइडलान का करें पालन- मनीष मंगल

    सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: देश मे कोरोना की दूसरी लहर सभी के लिए जी का जंजाल बनी हुई है। यह जानलेवा महामारी है रुकने का नाम नही ले रही है ऐसे में ऑक्सिजन की कमी से हो रही मौते हालातों को और खराब कर रहीं हैं। अभी हमने कोरोना की दूसरी लहर से निजात भी नही पाई है कि तीसरी लहर का अंदेशा जताया जाने लगा है जिसका असर बच्चों पर बताया गया है। ऐसे में हमे कोविड गाइडलान का बहुत कड़ाई से पालन करना होगा और सरकार को भी पहले से ही इसकी व्यवस्था करनी होगी। यह कहना है लिटिल एंजल स्कूल के प्रिंसिपल मनीष मंगल का।

    उन्होंने कहा कि देश भर में कोरोना का कहर किसी से छिपा नही है। कोरोना की दूसरी लहर के चलते लगातार मौते होना बहुत ही विचलित करने वाला है। ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना भयावह स्थिति को ओर इशारा करती हैं। चूंकि इसका शिकार बच्चे को होना बताया जा रहा है तो ये हम सब की जिम्मेदारी बन गयी है कि अभी से कोविड के नियमों को जीवन का हिस्सा बना लिया जाए।बच्चे हमारी लाइफ-लाईन होते है और अबोध होते हैं ऐसे में उनका ध्यान ज्यादा रखने जी जरूरत है। देखने में आया है कोरोना से लड़ने के लिए देश मे सीमित संसाधन हैं,ऑक्सीजन जैसी बुनियादी जरुरतों के लिए भी संघर्ष करना पड़ा रहा है। लिहाजा हमे बहुत संभल कर रहना होगा।

    उन्होंने कहा कि चूंकि तीसरी लहर से बच्चों को संक्रमण का खतरा है तो इसे लेकर सरकार को अभी से अपनी प्राथमिकता तय करनी होगी। बच्चों का मामला बहुत संवेदनशील होता है जिसके मद्देनजर वेक्सीन की उपलब्धता समुचित मात्रा में करनी होगी। साथ ही जनता को भी कोविड को लेकर बहुत गम्भीरता दिखानी होगी। महामारी को हल्के में लेने की बजाए अपना कर्तव्य समझकर अपने परिवार को बचाना है। सिर्फ सरकार के भरोसे रहने से काम नही चलेगा बल्कि अपनी रक्षा खुद करनी होगी। मास्क और सेनिटाइजर का लगातार इस्तेमाल, सामाजिक दूरी और कोविड गाइडलाइन का ईमानदारी व कड़ाई से पालन हमें कोरोना से जंग जिताने में मदद करेगा।

    रिपोर्ट-अवनीश

    News 10 भारत

    ....….खबर भारत की

    कोई टिप्पणी नहीं

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728