Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ढ़ैंचा,धान और उड़द का बीज राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर उपलब्ध

    ढ़ैंचा,धान और उड़द का बीज राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर उपलब्ध

     सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: जिला कृषि अधिकारी धीरज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि खरीफ-2021 की फसलों के लिए खेतों में हरी खाद का प्रयोग करने के लिए ढैंचा का बीज, धान की पौध हेतु पी0बी0 1509 प्रजाती का प्रमाणित व आधारीय बीज, उडद बुवाई के लिए प्रजाती एम0ए0एस0एच0 479, तिल आरटी-346 का बीज सभी विकास खण्ड पर स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डार पर कृषको को अनुदान पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

    उन्होंने बताया कि ढैंचा बीज का मूल्य 5500 प्रति कुतंल निर्धारित किया गया है। धान 1509 प्रमाणित का मूल्य 4380 रूपए प्रति कुंतल व धान आधारीय का मूल्य 4480 रूपए प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है।  उन्होंने कहा कि बिक्री मूल्य प्राईवेट में बिक्री किये जा रहे बीज की तुलना में कम है साथ ही ढेंचा व धान बीज पर अनुमन्य अनुदान क्रय मुल्य का न्यूनतम 50 प्रतिशत  भी देय होगा जो कि कृषकों को डी0बी0टी0 के माध्यम से उनकें खाते में स्थानान्तरित किया जायेगा।

     उन्होंने यह भी बताया कि उड़द प्रमाणित बीज का मूल्य 11660 रूपए प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है, जिस पर 30प्रतिशत का अनुदान है व तिल का बीज 160 रूपए प्रति किग्रा0 है। पिछले दो तीन दिन में अच्छी वर्षा होने के कारण नर्सरी डालने की तैयारी कृषको द्वारा प्रारम्भ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण कृषि निवेश ‘बीज‘ को किसान अनुदान पर प्राप्त कर सरकारी छूट का भरपूर लाभ उठा सकते है।

    रिपोर्ट-अवनीश

    News 10 भारत

    .......खबर भारत की

    कोई टिप्पणी नहीं

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728