स्टांप एवं पंजीयन मंत्री अपने आदेश को तत्काल वापस ले- जमाल साबरी
स्टांप एवं पंजीयन मंत्री अपने आदेश को तत्काल वापस ले- जमाल साबरी
सहारनपुर: राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच जिला सहारनपुर के जिलाध्यक्ष जमाल साबरी एडवोकेट ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने निबंधन अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की थी जिसमें उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के बिना रजिस्ट्री की जाए, जिसमें अधिवक्ताओं की निर्भरता को समाप्त करते हुए रजिस्ट्री के लिए नया आदेश दिया गया है जिस आदेश हम की घोर निंदा करते है।
उन्होंने कहा कि सरकार से मांग करता है कि यह तुगलकी फरमान को तुरंत वापस लिया जाए अन्यथा अधिवक्ता समाज इस के विरोध में आंदोलन को बाध्य होगा। क्योंकि कोरोना काल के कारण अधिवक्ता समाज पहले ही आर्थिक स्थिति से जूझ रहा है और यह आदेश अधिवक्ताओं के अधिकारों को छीनने का कार्य करेगा व अधिवक्ताओ से उनका रोजगार छीनने का काम होगा।
उन्होने कहा कि महामारी के कारण सरकार द्वारा लॉक डाउन लगाने से युवा अधिवक्ताओ व ऐसे अधिवक्ताओं को अपना जीवन बिताने में बड़ी मुश्किलों का सामान करना पड़ रहा है जो आर्थिक रूप से कमज़ोर है और जो अधिवक्ता रोज काम कर अपना गुजारा कर रहे थे।ऐसे अधिवक्ताओ की सरकार मदद करे।व अधिवक्ताओ को आयुष्मान कार्ड से जोड़ कर उनको सहायता करे।व युवा अधिवक्ताओ व आर्थिक रूप से कमज़ोर अधिवक्ताओ को सरकार 10000/-- प्रत्येक माह दिया जाए।
रिपोर्ट-अवनीश
News 10 भारत
......खबर भारत की

कोई टिप्पणी नहीं